MP News: कांग्रेस के पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े और कांग्रेस प्रवक्ता सहित अन्य को 2 साल की सजा, व्यापम घोटाले से जुड़ा है मामला

MP News: एनएसयूआई में रहते हुए साल 2016 में सभी नेताओं ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ व्यापम घोटाले को लेकर सीएम हाउस का घेराव किया था.
Former Congress MLA Vipin Wankhede and others including Congress spokesperson have been sentenced to 2 years imprisonment.

कांग्रेस के पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े कांग्रेस प्रवक्ता सहित अन्य को 2 साल की सजा सुनाई गई है.

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े और पार्टी के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. MP-MLA कोर्ट से दोनों नेताओं को बड़ा झटका लगा है. 8 साल पुराने प्रदर्शन के एक मामले में दोनों नेताओं को दो साल की सजा सुनाई गई है.

8 साल पुराना है मामला

शनिवार को एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश स्वयं प्रकाश दुबे ने 8 साल पुराने केस में पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे और आकाश चौहान, धनजी गिरी को 2 साल की सजा और 11-11 हजार जुर्माना लगाया.

ये भी पढ़ें: आगरा के ताजमहल में दफन मुमताज की बहू के मकबरे पर जबलपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ASI के पक्ष में दिया निर्णय

आरोपियों को 30-30 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत मिली

दरअसल, एनएसयूआई में रहते हुए साल 2016 में सभी नेताओं ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ व्यापम घोटाले को लेकर सीएम हाउस का घेराव किया था. उसके बाद हबीबगंज पुलिस ने आईपीसी की धारा 353, 326, 333, 147 में मामला पंजीबद्ध किया गया था. न्यायालय ने इस मामले में सभी आरोपियों को 30-30 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दी है.

सत्य के लिए लड़ाई जारी रहेगी- विवेक त्रिपाठी

मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि हम माननीय न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं. यह भाजपा सरकार के प्रतिशोध वाली घटिया राजनीति का एक उदाहरण है. छात्र हितों में लड़ाई लड़ने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दिया जाता है. नतीजतन कोर्ट द्वारा सजा सुनाई जाती है. हालांकि, हम इससे हताश नहीं हैं. हम आमजनों की लड़ाई दोगुनी ताकत से लड़ते रहेंगे. हम गांधी-नेहरू की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं इसलिए जेल जाने से नहीं डरते. सत्य के लिए लड़ाई जारी रहेगी.

ज़रूर पढ़ें