MP News: जबलपुर में नहीं थम रहा नशे का कारोबार, पुलिस ने जब्त किये 1578 नशीले इंजेक्शन

MP News: तलाशी लेने पर आरोपियों के पास थेली में ब्यूप्रनार्फिन इंजेक्शन आईपी लीजेसिक, फैनेरमाईन मेलियट इंजेक्शन के 1578 एम्प्यूल रखे मिले.
The drug trade is not showing signs of stopping in Jabalpur.

जबलपुर में नशें का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

MP News: पुलिस के लाख दावों के बावजूद भी जबलपुर में नशीले इंजेक्शन का कारोबार थम नहीं रहा है. अब थाना कोतवाली टीम ने कार्रवाई करते हुए नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1578 नशीले इंजेक्शन जप्त किये हैं.

मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली की दमोह नाका जैन पेट्रोल पम्प के पीछे मैदान में तीन लड़के संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं जिनके पास एक मोटर सायकल है जो एक बोरी में कुछ संदिग्ध सामान लिये हैं. सूचना पर दबिश दी गई जहा 3 लड़के एक मोटर सायकल पर बैठै थे और पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का डिजिटल कदम, अब ऑनलाइन होगी परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया

आरोपियों के पास से मिले फैनेरमाईन मेलियट इंजेक्शन

पकड़े गए आरोपियों में शैलेंद्र ठाकुर, शिवम जायसवाल और मोहम्मद रफीक शामिल है. तलाशी लेने पर आरोपियों के पास थेली में ब्यूप्रनार्फिन इंजेक्शन आईपी लीजेसिक, फैनेरमाईन मेलियट इंजेक्शन के 1578 एम्प्यूल रखे मिले. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिरकार यह इंजेक्शन वह कहां से लेकर आए थे और कहां बेचने की फिराक में थे.

दरअसल, जबलपुर में पिछले कुछ सालों में नशीले इंजेक्शन का कारोबार जमकर फलाफुला है नशा करने वाले लोग दवा के इस्तेमाल में आने वाले इन इंजेक्शनों का नशे के रूप में इस्तेमाल करते हैं.

ज़रूर पढ़ें