“संत भिंडरावाले के लिए सिर कटवा और काट भी सकते हैं…”, Kangana Ranaut को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस से मांगी मदद

'इमरजेंसी' में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं.
Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को जान से मारने की धमकी मिली है. सिख समुदाय को नकारात्मक रूप में दिखाने के लिए ‘इमरजेंसी’ फिल्म की रिलीज से पहले रनौत को जान से मारने की धमकी दी गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महाराष्ट्र के सिख लोगों ने भाजपा सांसद पर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. इस वीडियो को खुद कंगना रनौत ने भी शेयर किया है.

वीडिया में कहा गया है, “आप अपनी फिल्म रिलीज़ करते हो तो सरदारों ने आपको चप्पल मारनी है. लाफ़ा तो आपने खा लिया. मैं एक बहुत ही गर्वित भारतीय हूं. अगर मैं आपको अपने देश और अपने महाराष्ट्र में कहीं भी देखता हूं, तो मैं यह सिर्फ़ एक सिख और एक गर्वित मराठी के रूप में नहीं कह रहा हूं, बल्कि मेरे सभी हिंदू, ईसाई और मुस्लिम भाई भी आपका स्वागत चप्पलों से करेंगे.”

वीडियो में एक अन्य व्यक्ति कह रहा है, “इतिहास नहीं बदला जा सकता. अगर वे फिल्म में सिखों को आतंकवादी के रूप में चित्रित करते हैं, तो फिर याद रखना जिसकी फिल्म कर रही है उसका क्या सीन हुआ था. याद रखें कि सतवंत सिंह और बेअंत सिंह कौन थे. जो हमें उंगली करते हैं, वो उंगली ही चटका देते हैं हम. अगर हम सर कटवाना जानते हैं तो सर कट भी सकते हैं.”

SGPC ने की इमरजेंसी पर प्रतिबंध लगाने की मांग

जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि सिखों की सर्वोच्च धार्मिक पीठ अकाल तख्त और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उनका दावा है कि यह फिल्म सिखों के “चरित्र हनन” का प्रयास करती है. एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की.

अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि फिल्म के जारी किए गए अंशों से यह स्पष्ट है कि इसमें सिखों के चरित्र को जानबूझकर अलगाववादियों के रूप में गलत तरीके से पेश किया गया है, जो एक गहरी साजिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि यह जून 1984 के शहीदों के बारे में “सिख विरोधी कहानी गढ़कर” समुदाय का अनादर करने का “घृणित कृत्य” है. सिंह ने कहा कि समुदाय जून 1984 की सिख विरोधी क्रूरता को कभी नहीं भूल सकता और रनौत की फिल्म जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले का चरित्र हनन करने की कोशिश कर रही है, जिन्हें श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा कौमी शहीद घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ें: “वह पार्टी की ओर से बोलने के लिए अधिकृत नहीं…”, किसानों के विरोध पर Kangana Ranaut के बयान से BJP ने बनाई दूरी

सितंबर में रिलीज होगी फिल्म

‘इमरजेंसी’ में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं. 1975 में देश में आपातकाल लगाए जाने के समय पर आधारित इस फिल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं. भारतीय लोकतंत्र के एक महत्वपूर्ण और विवादास्पद दौर को दिखाने वाली यह राजनीतिक ड्रामा 6 सितंबर, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

ज़रूर पढ़ें