सोमवार से शुरू हो रहा है बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र, रेप विरोधी बिल ला सकती है ममता सरकार
Kolkata Rape-Murder: पश्चिम बंगाल सरकार बलात्कारियों को फांसी देने का कानून बनाने पर विचार कर रही है. ममता बनर्जी सरकार सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में इस विधेयक को पेश कर सकती है. कोलकाता रेप-मर्डर केस जैसी घटनाओं को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह इस जघन्य अपराध के दोषियों को उचित समय पर फांसी देने के लिए विधानसभा में एक विधेयक पारित करेंगी. इस बिल के मंगलवार को सदन में पारित होने की संभावना है.
ट्रेनी डॉक्टर रेप मामले में बैकफुट पर ममता सरकार
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में ममता सरकार बैकफुट पर है. मामले की शुरुआती जांच में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा है. बीजेपी के नेतृत्व में लोगों ने ममता सरकार का जमकर विरोध किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की भी मांग की गई है.
अगर राज्यपाल ने बिल लटकाया तो विरोध करेंगी: ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि विधानसभा में विधेयक पारित कर वह यह सुनिश्चित करेंगी कि बलात्कारियों को मौत की सजा मिले. अगर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बिल को मंजूरी देने में देरी की तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम अगले सप्ताह विधानसभा के विशेष सत्र में संशोधन विधेयक पारित करेंगे. फिर हम इसे मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजेंगे. अगर वे बिल को निलंबित करते हैं तो हम राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
इस्तीफे पर क्या बोलीं सीएम ममता?
कोलकाता मामले के बाद बीजेपी ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रही है. इस पर उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी से पूछ रही हूं कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मणिपार और असम में महिलाओं पर अत्याचार रोकने में विफल रहे तो उन्होंने इस्तीफा क्यों नहीं दिया. उन्होंने कहा कि इस्तीफे की मांग इसलिए की जा रही है क्योंकि उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. वह भलीभांति जानते हैं कि वह भविष्य में चुनाव नहीं जीतने वाले हैं.
बीजेपी ने किया समर्थन का ऐलान
बीजेपी ने भी रेपिस्ट को फांसी देने वाले बिल को समर्थन देने की बात कही है. बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने जानकारी दी कि विधानसभा में बंगाल सरकार के बिल को बीजेपी विधायक समर्थन देंगे. सुकांत मजूमदार ने ये भी कहा कि विधानसभा में बीजेपी विधायक ममता के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी करेंगे.