“संविधान से चलेगा देश, सत्ता के चाबुक से नहीं”, ‘बुलडोजर एक्शन’ पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का राहुल गांधी ने किया स्वागत

कांग्रेस नेता ने अपने पोस्ट में लिखा, "बुलडोजर भाजपा की 'बेलगाम शक्ति' का प्रतीक बन गया है, जो लगातार अहंकार के साथ नागरिक अधिकारों को चुनौती दे रहा है. 'तत्काल न्याय’ की आड़ में ‘भय का राज’ स्थापित करने के लिए चलाया जा रहा बुलडोजर अक्सर बहुजनों और गरीबों के घरों को निशाना बनाता है.”
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi On Bulldozer Policy: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को बीजेपी के ‘बुलडोजर एक्शन’ पर सुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणियों का स्वागत किया है. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के कार्यों ने एक “संविधान विरोधी चेहरा” उजागर किया है, जो ‘मानवता और न्याय’ को कमजोर करता है. एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, “मानवता और न्याय को बुलडोजर के नीचे कुचलने वाली भाजपा का संविधान विरोधी चेहरा अब देश के सामने उजागर हो गया है.”

‘भय का राज’ स्थापित करने के लिए चलाया जा रहा है बुल्डोजर: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने अपने पोस्ट में लिखा, “बुलडोजर भाजपा की ‘बेलगाम शक्ति’ का प्रतीक बन गया है, जो लगातार अहंकार के साथ नागरिक अधिकारों को चुनौती दे रहा है. ‘तत्काल न्याय’ की आड़ में ‘भय का राज’ स्थापित करने के लिए चलाया जा रहा बुलडोजर अक्सर बहुजनों और गरीबों के घरों को निशाना बनाता है.” राहुल गांधी ने नागरिकों को भाजपा के “लोकतंत्र विरोधी अभियान” से बचाने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश देने की अपील भी की है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की चौथी सूची, नौशेरा से चुनाव लड़ेंगे प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना

सत्ता के चाबुक से नहीं चलेगा देश: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस बेहद संवेदनशील मुद्दे पर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करेगा और नागरिकों को भाजपा सरकारों के इस लोकतंत्र विरोधी अभियान से बचाएगा.” उन्होंने कहा, “देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा, सत्ता के चाबुक से नहीं.” सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में केवल आरोपों के आधार पर घरों को ध्वस्त करने की वैधता पर सवाल उठाया है. जस्टिस बी आर गवई और के वी विश्वनाथन ने कहा, “किसी का घर सिर्फ इसलिए कैसे ध्वस्त किया जा सकता है क्योंकि वह आरोपी है? भले ही वह दोषी हो, फिर भी कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना ऐसा नहीं किया जा सकता.”

ज़रूर पढ़ें