CG News: नक्सल प्रभावित कांकेर में युवाओं की नई उड़ान, नगर सेना भर्ती परीक्षा में 34 बालिकाओं का हुआ चयन

CG News: प्रशासन द्वारा शुरू किए गए मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग से नगर सेना भर्ती परीक्षा में 34 बालिकाओं का चयन हुआ है.
Mava Modol Coaching Institute

मावा मोदोल कोचिंग संस्थान

CG News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित उत्तर बस्तर कांकेर में युवाओं की नई उड़ान देखने को मिली है. प्रशासन द्वारा शुरू किए गए मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग से नगर सेना भर्ती परीक्षा में 34 बालिकाओं का चयन हुआ है. साथ ही नीति आयोग ने भी मावा मोदोल को देश के बेस्ट 17 प्रैक्टिस में शामिल किया है. जिससे अब युवाओं के सपनो को भी पंख लगते नजर आ रहे हैं.

मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत

दरअसल कांकेर जिला प्रशासन ने युवाओं के सपनों को रंग भरने के लिए 6 माह पूर्व मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत की. सर्व प्रथम नेशनल लाइब्रेरी शुरू की. जिसके बाद भानुप्रतापपुर मावा मोदोल की शुरुआत की. इससे फायदा ये हुआ कि नक्सल प्रभावित इलाके के खाफी युवा इस निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्राप्त करने लगे. सीटों की संख्या के आधार पर उन्हें जगह देकर प्रशिक्षु शिक्षाको के माध्यम से भर्ती परीक्षाओं की शिक्षा देनी शुरू की.

34 बालिकाओं का चयन नगर सेना में हुआ

परिणाम नजर आने के बाद जिला मुख्यालय कांकेर, दुर्गुकोंदल, अंतागढ़, नरहरपुर जैसे नक्सल इलाको में भी इसे शुरू किया गया. जिसके अब बेहतर परिणाम भी सामने आने लगे है. वर्तमान में 34 बालिकाओं का चयन नगर सेना में हुआ है. जो इस निःशुल्क कोचिंग की पहली सफलता है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द आने वाली प्रतियों परीक्षाओं में बेहतर परिणाम नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Naxali Surrender: दंतेवाड़ा में 25 लाख के 13 इनामी समेत 21 नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई घटनाओं में रहे शामिल

नीति आयोग ने देश के बेस्ट 17 प्रैक्टिस में शामिल किया

यही वजह है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए काफी संख्या में युवा बाहर निकल कर आ रहे हैं. जिनकी पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती जा रही है. एक समय था जब युवा आर्थिक तंगी, सही मार्गदर्शन और बेहतर शिक्षा नहीं मिलने के कारण पीछे रह जाते थे. लेकिन उन युवाओं को लगने लगा है कि उनके सपने भी अब सच हो सकते है. प्रशासन के इस प्रयास को नीति आयोग ने भी सराहा. नीति आयोग ने अपने ब्लॉग में देश के बेस्ट 17 प्रैक्टिस में शामिल किया है. जो छत्तीसगढ़ राज्य सहित सभी जिलों के लिए उपलब्धि है.

ज़रूर पढ़ें