प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा, छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या
CG News: दुर्ग जिले के भिलाई स्थित छावनी क्षेत्र के सुभाष नगर में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रॉपर्टी विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी.
छोटे भाई ने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या
यह घटना रात लगभग 9 बजे की बताई जा रही है. मृतक की पहचान 53 वर्षीय महेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जबकि आरोपी छोटा भाई 45 वर्षीय राजवीर सिंह है, जो वारदात के बाद से फरार बताया जा रहा है.
प्रॉपर्टी को लेकर हुआ झगड़ा
वहीं सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार रात यह विवाद इतना बढ़ गया कि राजेंद्र सिंह ने आपा खोते हुए टांगी से बड़े भाई महेंद्र सिंह पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमला इतना खतरनाक था कि महेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद आरोपी राजवीर मौके से फरार हो गया, जिससे क्षेत्र में भय और सनसनी का माहौल बन गया है.
ये भी पढ़ें- मानसून की दस्तक से पहले पानी-पानी हुआ रायपुर, भारी बारिश से सड़कें बनी तालाब
घटना के बाद आरोपी फरार
सूचना मिलते ही छावनी थाना पुलिस, एसपी विजय अग्रवाल और अन्य आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं. सीएसपी ने पुष्टि की है कि घटना प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ी है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के गांवों में शुरू हुई सरकारी बस सेवा, किराए में इन्हें मिलेगी छूट, मुफ्त में कर सकेंगे सफर
यह घटना साफ तौर पर दर्शाती है कि आपसी विवाद और गुस्से का नतीजा कितना खतरनाक हो सकता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.