15 करोड़ की ठगी मामले में भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव भोपाल से अरेस्ट, बिल्डर को 500 करोड़ का प्रोजेक्ट दिलाने का आरोप

Bhopal News: छत्तीसगढ़ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने केके श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है. केके श्रीवास्तव पर 15 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है. श्रीवास्तव पर आरोप है कि छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं पर आरोप है कि बिल्डर को 500 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट दिलाने की बात कही थी
KK Srivastava arrested from Bhopal in a fraud case of Rs 15 crore

15 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में के के श्रीवास्तव भोपाल से गिरफ्तार

Bhopal News: छत्तीसगढ़ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने केके श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है. केके श्रीवास्तव पर 15 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है. श्रीवास्तव पर आरोप है कि छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं पर आरोप है कि बिल्डर को 500 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट दिलाने की बात कही थी. EOW और प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक साल से आरोपी की तलाश कर रही थी.

रायपुर में केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के रावत एसोसिएट एडनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अजय कुमार ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक आरोपी केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 500 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की थी. आरोपी केके श्रीवास्तव के साथ-साथ बेटे कंचन श्रीवास्तव पर शिकायत दर्ज है.

छत्तीसगढ़ के EOW को इनपुट मिला था कि आरोपी केके श्रीवास्तव भोपाल के एक होटल में रुका है. जिसके बाद EOW की टीम ने उसे भोपाल पहुंचकर गिरफ्तार किया. जानकारी है कि आरोपी को रायपुर लाया जाएगा और कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: MP: रतलाम में ट्रक पलटने के बाद आम की लूट, सड़क किनारे गाड़ी रोक-रोककर लोग पेटियां उठाकर भागे, Video

कांग्रेस के बड़े नेताओं का करीबी

तेलीबांधा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता केके श्रीवास्तव के लिए तांत्रिक पूजा करवाते थे. ये नेता बीजेपी के हैं या कांग्रेस के है, इसका जिक्र नहीं है. बताया जा रहा है कि आरोपी कांग्रेस सरकार में सबसे बड़े नेताओं के करीबी थे. ऐसा बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी हैं.

ज़रूर पढ़ें