“भूमिहारों को अच्छे से जानता हूं”, बयान देकर बुरे फंसे अशोक चौधरी, अपनी ही पार्टी में हो रही किरकिरी

जगदीश शर्मा ने कहा कि अशोक चौधरी भूमिहार समाज से क्यों नाराज हैं, यह वह खुद ही बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी का बयान जदयू के लिए नुकसानदायक साबित होगा.
अशोक चौधरी

अशोक चौधरी

Bihar Politics: बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने भूमिहार जाति को लेकर बयान देकर राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है. अब जदयू के नेता भी उनके बयान का विरोध कर रहे हैं. दरअसल, अशोक चौधरी ने बिना नाम लिए इशारों-इशारों में जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा पर हमला किया था. इस बीच विपक्षी नेता तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने तो जात-पात पर लड़ाने का आरोप लगा दिया है. विवाद इतना बढ़ गया कि शनिवार को अशोक चौधरी ने भूमिहार वाले बयान पर सफाई भी दे दी है.

अशोक चौधरी ने क्या कहा था?

उन्होंने कहा, “मैं भूमिहार जाति को अच्छे से जानता हूं. जब लोकसभा चुनाव हुआ तो इस जाति के लोग नीतीश कुमार का साथ छोड़कर भाग गए.” मंत्री चौधरी ने कहा कि अगर कोई उम्मीदवार किसी के दरवाजे पर दो-तीन बार दस्तक नहीं देते हैं, तो वह खराब माना जाता है, जबकि अगर वही उम्मीदवार भूमिहार जाति का हो और उसने यह काम कभी भी नहीं किया हो, तो उसे अच्छा माना जाता है.

जगदीश शर्मा ने कहा कि अशोक चौधरी भूमिहार समाज से क्यों नाराज हैं, यह वह खुद ही बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी का बयान जदयू के लिए नुकसानदायक साबित होगा. शर्मा ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मैंने अपने बेटे राहुल शर्मा के लिए टिकट मांगा था, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वादा किया था कि 2024 के चुनाव में राहुल को टिकट मिलेगा. लेकिन जब 2024 के चुनाव से दो महीने पहले उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात की और राहुल को जहानाबाद से टिकट देने की बात की, तो मुख्यमंत्री ने इनकार कर दिया और कहा कि चंद्रवंशी को ही लड़ने दिया जाए.

यह भी पढ़ें: “साहब DNA टेस्ट करा लो, मेरा ही बच्चा है”, प्यार के लिए भिखारी बन गया पुलिसवाला, जयपुर केस में फिल्मी ट्विस्ट

नीरज कुमार ने दी चेतावनी

जेडीयू की ओर से भी बयान सामने आया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने चौधरी को ऐसे बयान से बचने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इतने सालों में कभी भी जाति का जिक्र नहीं किया. वे जाति की राजनीति नहीं करते हैं. अशोक चौधरी उनके साथ सालों से जुड़े हुए हैं, ऐसे में उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए. नीरज कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 में कटिहार सीट से जेडीयू की हार पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी कटिहार के प्रभारी थे चुनाव में उन्होंने क्या किया, यह बताएं.

ज़रूर पढ़ें