Bijapur Encounter पर अमित शाह और CM विष्णु देव साय ने जवानों को दी बधाई, तो TS सिंहदेव ने कही बड़ी बात

Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर ‘लाल आतंक’ पर बड़ा प्रहार किया है. आज बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर हो गए. इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने जवानों को बधाई दी वहीं सीएम विष्णु देव साव ने जवानों के जज्बे को सलाम किया. वहीं पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बड़ी बात कही है.
bijapur Encounter

गृहमंत्री अमित शाह, विष्णु देव साय और टीएस सिंहदेव

Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर ‘लाल आतंक’ पर बड़ा प्रहार किया है. आज बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर हो गए. इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने जवानों को बधाई दी वहीं सीएम विष्णु देव साव ने जवानों के जज्बे को सलाम किया. वहीं पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बड़ी बात कही है.

नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा मिली सफलता – अमित शाह

इस मुठभेड़ को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है. इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है.

सीएम विष्णु देव साय ने जवानों को किया सलाम

इस मुठभेड़ पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि “हम अपने जवानों के साहस को सलाम करते हैं, वे नक्सलवाद से बहादुरी से लड़ रहे हैं.”

ये भी पढ़ें- Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 31 नक्सली ढेर, 2025 में अब तक मुठभेड़ में 89 नक्सलियों का खात्मा

कोई और रास्ता नहीं, नक्सली मुख्य धारा में आएं – विजय शर्मा

आज के बड़े नक्सली एनकाउंटर पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों के पास अब कोई रास्ता नहीं है वो मुख्य धारा में आए और हथियार छोड़ आम जनता को जीने दें.

ये भी पढ़ें- CG Local Body Election: रायपुर के निकाय चुनाव के लिए BJP ने जारी किया अटल विश्वास पत्र, जानें पिटारे में जनता के लिए क्या-क्या?

नक्सलवाद से निजात की दिशा में हो रही कार्रवाई – TS सिंहदेव

सुरक्षा जवानों द्वारा 12 नक्सलियों को मार गिराने को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि एक्शन हो रहा है, और प्रचारित भी हो रहा है. हम सबका लक्ष्य प्रदेश और देश को नक्सल समस्या से निजात मिले. उस दिशा में कड़ी कार्रवाई हो रही है. जो हिंसा नही छोड़ेंगे और हिंसा का रास्ता अपनाएंगे तो राज तंत्र के पास भी कोई विकल्प नहीं है.

ज़रूर पढ़ें