छत्तीसगढ़ का बजट सोशल मीडिया पर भी छाया, एक्स पर टॉप बना ट्रेंड

CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ का बजट आज एक्स पर ट्रेंड में पहले स्थान पर रहा. पांच बजे तक इस संबंध में 6 हजार 196 पोस्ट किये जा चुके थे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार ने इस बजट का थीम ज्ञान के लिए गति रखा था.
CG News

cg बजट किया ट्रेंड

CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ का बजट आज एक्स पर ट्रेंड में पहले स्थान पर रहा. पांच बजे तक इस संबंध में 6 हजार 196 पोस्ट किये जा चुके थे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार ने इस बजट का थीम ज्ञान के लिए गति रखा था. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के कैबिनेट में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने यह बजट आज विधानसभा में पेश किया.

GATI थीम पर पेश किया गया छत्तीसगढ़ का बजट

पिछले बजट में ज्ञान पर जोर दिया गया था, जिसका तात्पर्य यह था कि यह बजट गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति पर आधारित है. यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा इन वर्गों पर फोकस कर बनाई जा रही कल्याणकारी नीतियों पर आधारित था. इस बार ज्ञान के लिए गति थीम रखा गया.

ये भी पढ़ें- CG News: नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

एक्स पर ट्रेंड किया #CG_ की _ प्रGATI_ का _ बजट

यहां गति का मतलब है, G – गुड गवर्नेंस, A – एक्सीलरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, T – टेक्नालाजी और I- इंडस्ट्रियल ग्रोथ. इसी पर आधारित #CG_ की _ प्रGATI_ का _ बजट ने आज एक्स पर ट्रेंड किया. इस बजट में विशेष रूप से डिजिटल टेक्नालाजी पर अत्याधिक जोर होने की वजह से युवाओं को इसने काफी प्रभावित किया. इसी के साथ #CG_बजट टापिक ने भी एक्स पर काफी ट्रेंड किया.

ज़रूर पढ़ें