Holi 2025: छत्तीसगढ़ में नमाज का समय बदला तो विपक्ष ने भाजपा को बताया दंगा कराने वाली पार्टी, अरुण साव बोले- सामाजिक सौहार्द बिगाड़ती है कांग्रेस

Holi 2025: कांग्रेस पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि समाज में सौहार्द बिगाड़ने का काम कौन करता है? जनता जानती है, कबीर आश्रम, दामाखेड़ा, बलौदा बाजार सहित कई जगहों पर ऐसे काम हुए हैं
Time for Friday prayers changed in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज का समय बदला

Holi 2025: इस बार होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रहा है. ऐसा मौका 64 साल बाद आया है. जुमे की नमाज और होली की वजह से विवाद ना बढ़े इसके लिए सरकार और प्रशासन प्रयास कर रहा है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में नमाज का समय बदल दिया गया था. अब छत्तीसगढ़ में भी नमाज का समय बदल दिया गया है.

‘अब दोपहर 2 से 3 बजे के बीच होगी नमाज’

होली के दिन मस्जिदों में दोपहर 1 बजे से होने वाली नमाज अब दोपहर 2 से 3 बजे के बीच होगी. इस समय बदलने के पीछे सामाजिक सौहार्द को कयाम रखना है. इसके लिए वक्फ बोर्ड की ओर से राज्य की सभी मस्जिदों को पत्र भेज दिया गया है. वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में यहां कीचड़ से होता है बारातियों का स्वागत, खेली जाती है अनोखी होली

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए आरोप

रमजान के समय में वक्फ बोर्ड ने होली पर जुमे के नमाज के समय में बदलाव किया है. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा भाजपा मानसिक रूप से दंगा करने वाली पार्टी है. क्या देश में ये स्थिति पहली बार आई है. कई बार दीवाली, होली, रमजान में एक साथ पड़ते हैं,

उन्होंने आगे कहा कि वक्फ बोर्ड ने अपनी सीमाओं से परे काम किया है. वो कौन होते हैं, नमाज़ के समय को बदलने वाले? जानबूझ की ये चीजे पैदा करते हैं ताकि समाज में तनाव पैदा हो. अब तक तो किसी का भी इस चीजों पर ध्यान नहीं गया था.

ये भी पढ़ें: कवासी लखमा के खिलाफ ED ने पेश किया चालान, अनवर ढेबर समेत इन्हें बनाया आरोपी

‘सौहार्द बिगाड़ने का काम कांग्रेस करती रही है’

कांग्रेस पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि समाज में सौहार्द बिगाड़ने का काम कौन करता है? जनता जानती है, कबीर आश्रम, दामाखेड़ा, बलौदा बाजार सहित कई जगहों पर ऐसे काम हुए हैं. जिसमें सौहार्द बिगाड़ने का काम कांग्रेस करती रही है.

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ की जो ख्याति और परम्परा है, सद्भाव की परम्परा को बनाए रखने के लिए हमारी सरकार काम करती है. जिन्होंने निर्णय लिया है, ये उनसे समझा जाएगा. इतनी प्राचीन परम्परा है जो पिछले कई सालों लोग मनाते आ रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें