CG Local Body Election: ये हैं छत्तीसगढ़ के करोड़पति मेयर प्रत्याशी, संपत्ति जानकर हो जाएंगे हैरान

CG Local Body Election: अंबिकापुर नगर निगम के मेयर प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की के पास 22 करोड़ की संपत्ति है. वो प्रदेश के करोड़पति मेयर प्रत्याशी की लिस्ट में शामिल है.
cg local body election

मेयर प्रत्याशी अजय तिर्की

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में चुनाव होने वाले है. वहीं सभी पार्टियां इसकी तैयारी में जुटी गई है. इसी बीच नामांकन के बाद प्रत्याशियों की संपत्ति समेत कई जानकारियां सामने आई है. जिसमें जानकारी है कि अंबिकापुर नगर निगम के मेयर प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की के पास 22 करोड़ की संपत्ति है. वो प्रदेश के करोड़पति मेयर प्रत्याशी की लिस्ट में शामिल है.

अजय तिर्की के पास है 22 करोड़ की संपत्ति

प्रत्याशियों के संपत्ति की बात करें तो, अंबिकापुर नगर निगम के महापौर प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की करोड़पति हैं. उनके नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए गए शपथ पत्र में डॉ. अजय तिर्की ने स्वयं और परिवार को मिलाकर 22 करोड़ की संपत्ति घोषित की है. डॉ. अजय तिर्की ने शपथ पत्र में स्वयं के पास एक लाख 25 हजार रुपए नकद, बैंक खातों में 18 लाख 60 हजार रुपए जमा बताया है. वहीं अचल संपत्ति में डॉ. तिर्की के नाम पर 80 लाख रुपए से अधिक कीमत की कृषि भूमि है. इसके अलावा अंबिकापुर में 92 लाख 60 हजार रुपए की भूमि, फुंदुरडिहारी में 17 लाख 96 हजार की भूमि और 4 करोड़ रुपए का है. डॉ. अजय तिर्की के पास कुल 16 करोड़ 88 लाख रुपए का अंचल सम्पति है. डॉ. तिर्की के पास फोर्ड इंडिवर वाहन है.

ये भी पढ़ें- CG News: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने केंद्रीय बजट को बताया 2047 के विकसित भारत की तस्वीर, गिनाए फायदें

मेयर प्रत्याशी पर 8 लाख का लोन

बता दें कि डॉ. तिर्की की पत्नी और बच्चों के नाम पर अच-अचल संपत्ति नहीं है. डॉ अजय तिर्की की देनदारी में 8 करोड़ रुपए की राशि बैंकों का बकाया है. यह राशि उन्होंने हॉस्पिटल निर्माण के लिए बैंक से लोन में लिया था. उन्हें बैंकों को 7 करोड़ 97 लाख रुपए अदा करना शेष है.

मंजूषा भगत के पास 40 लाख की कुल संपत्ति

कांग्रेस के अलावा बीजेपी की मेयर प्रत्याशी मंजूषा भगत ने स्वयं के पास बैंक में जमा राशि और नकदी मिला कर 2.65 लाख रुपए व 2 लाख रुपए का जेवरात होना बताया है. उनके नाम पर पटपरिया में कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 18 लाख 56 हजार रुपए बताई गई है. वहीं मंजूषा भगत ने परिवार की कुल संपत्ति 40 लाख घोषित की है.

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव

राज्य के 10 नगर निगम, 49 नगर परिषद और 114 नगर पंचायतों सहित 173 नगर निकायों के लिए एक ही चरण में 11 फरवरी को मतदान होगा. निकाय चुनाव के लिए नामांकन 22 जनवरी से शुरू हुए थे और नामांकन जमा करने की अंतिम डेट 28 जनवरी थी. बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई. नामांकन वापस लेने की अंतिम डेट 31 जनवरी है.

ज़रूर पढ़ें