CG News: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने केंद्रीय बजट को बताया 2047 के विकसित भारत की तस्वीर, गिनाए फायदें

CG News: आज वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने केंद्रीय बजट को 2047 के विकसित भारत की तस्वीर बताया साथ ही इसके अन्य फायदे भी गिनाए.
CG News

वित्त मंत्री ओपी चौधरी

CG News: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 जनवरी को बजट 2025 पेश किया. इसे लेकर आज वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने केंद्रीय बजट को 2047 के विकसित भारत की तस्वीर बताया साथ ही इसके अन्य फायदे भी गिनाए.

2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य – ओपी चौधरी

केंद्रीय बजट को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था आज तेजी से बढ़ रही है. पीएम मोदी के विजन के साथ देश आगे बढ़ रहा है. 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें- CG News: सिविल जज भर्ती परीक्षा के आवेदन की तारीख बढ़ी, जानिए कब तक सकते है आवेदन

3D आधार पर बनाया जाएगा विकसित भारत

उन्होंने कहा कि 3D यानि डेमोक्रेसी, डेमोग्राफि, डिमांड के आधार पर भारत को विकसित बनाना है. उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास टैक्स पेयर को प्रोत्साहित करने का काम किया गया है. आम बजट को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के कदम के रूप में देखा जाना चाहिए.

बजट में “GYAN” के सूत्र को पिरोया गया

ओपी चौधरी ने कहा कि केंद्रीय बजट में पीएम मोदी ने “GYAN” के सूत्र को पिरोया है. इसका मतलब है, G (गरीब), Y (युवा), A (अन्नदाता), N (नारी शक्ति). जब भारत विकसित होगा तो अंतिम पंक्ति का व्यक्ति भी वंचित न रहे यह सोच है.

ज़रूर पढ़ें