CG Local Body Election: बस्तर के इस गांव में नहीं बनेगा कोई पंच-सरपंच, जानिए क्या है वजह

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरे जा चुके हैं. चुनाव को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इसी बीच बस्तर संभाग के सुकमा जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जिले के गोलाबेकूर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच व पंच चुनाव का बहिष्कार कर दिया है.
cg local body election

गोलाबेकूर

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरे जा चुके हैं. चुनाव को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इसी बीच बस्तर संभाग के सुकमा जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जिले के गोलाबेकूर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच व पंच चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. यहां से एक भी व्यक्ति ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. जिसके बाद यह ग्राम पंचायत पंच और सरपंच विहीन हो गई है.

गोलाबेकूर गांव में नहीं बनेगा कोई पंच-सरपंच

बस्तर के गोलाबेकूर पंचायत पिछड़ा वर्ग बाहुल्य इलाका है. यहां 741 मतदाताओं में 729 ओबीसी मतदाता हैं और 12 मतदाता एसटी वर्ग से हैं. इसी वजह से ग्रामीणों ने आरक्षण लाभ नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए सरपंच-पंच के चुनाव का विरोध किया है. ग्रामीणों की मांग है कि नए सिरे से पंचायत का सर्वे कराया जाए इसके बाद सरपंच के लिए सीट आरक्षित किया जाए. 6 माह बाद उपचुनाव में नए आरक्षण प्रक्रिया के तहत ओबीसी वर्ग के प्रत्याशी के लिए मतदान किया जाएगा. वहीं गोलाबेकूर मेंं 10 वार्ड पंच हैं जिसमें 5 एसटी के लिए और 5 ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है.

ये भी पढ़ें- CG Local Body Election: निकाय चुनाव में ‘परिवारवाद’ पर सियासत, BJP-कांग्रेस ने पोस्टर जारी कर एक-दूसरे पर साधा निशाना

ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

ग्राम पटेल भैरम सिंह यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राजपत्र में ओबीसी वर्ग के आरक्षण की अधिकतम सीमा बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई है, लेकिन जहां एसटी-एससी की आबादी 50 फीसदी से ज्यादा है, वहां ओबीसी वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन गोलाबेकूर में 98 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग के मतदाता हैं. 741 में 729 मतदाता ओबीसी हैं. केवल 12 मतदाता एसटी वर्ग से हैं. ऐसे में ओबीसी वर्ग को आरक्षण नहीं देकर आदिवासी वर्ग के लिए सरपंच की सीट आरक्षित की गई है. जिसका विरोध गांव के लोग कर रहे हैं.

पूर्व सरपंच पर आरोप, फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर चुनाव लड़ा…

गोलाबेकूर के ग्रामीणों ने बताया कि निवर्तमान सरपंच पवन नाग फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर सरपंच चुनाव लड़ा था. उस वक्त भी इसका विरोध किया गया था लेकिन नामांकन दाखिला के बाद किसी ने भी आपत्ति दर्ज नहीं कराया, जिसके चलते अधिकारियों ने सरपंच की दावेदारी को खारिज नहीं किया. इस चुनाव में नामांकन दाखिल करने से ही मना कर दिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से सरपंच पवन नाग के जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन करने की मांग कर रहे हैं लेकिन अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

निवर्तमान सरपंच पवन नाग ने बताया कि मिसल रिकार्ड के आधार पर उसकी जाति हल्बा है. स्थाई जाति प्रमाण पत्र नहीं है. पिछले चुनाव में किसी ने आपत्ति दर्ज नहीं कराई. इस चुनाव में ग्रामीण विरोध कर रहे हैं इसलिए नामांकन दाखिल नहीं किया। आदिवासी महिला के लिए सरपंच सीट आरक्षित है.

सुकमा जनपद के रिटर्निंग ऑफिसर अनिल ध्रुव ने बताया कि गोलाबेकूर पंचायत से किसी ने भी सरपंच व पांच के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया है. राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत कराया जाएगा वहां से जो भी निर्देश आएगा उसका पालन किया जायेगा.

ज़रूर पढ़ें