Weather Update: 17 फरवरी से फिर एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, यूपी-बिहार में चढ़ा पारा, जानिए एमपी-छत्तीसगढ़ का हाल

Weather Update: गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में तेज बारिश दर्ज की गई. वहीं मेघालय, असम, मिजोरम और नागालैंड में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हुई. हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में कोल्ड वेव का असर देखने को मिला. इसके अलावा सब हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कोहरा छाया रहा. अगले 24 घंटे की बात […]
Weather Today

मौसम समाचार

Weather Update: गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में तेज बारिश दर्ज की गई. वहीं मेघालय, असम, मिजोरम और नागालैंड में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हुई. हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में कोल्ड वेव का असर देखने को मिला. इसके अलावा सब हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कोहरा छाया रहा. अगले 24 घंटे की बात करें तो हिमाचल में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

17 फरवरी को फिर से एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा. इससे देश के बड़े इलाके में बारिश होगी. इससे ठंड का दौर फिर एक बार फिर से शुरू होगा.

उत्तर प्रदेश: मौसम विभाग ने राज्य के लिए किसी भी प्रकार की चेतावनी दी है.राज्य के लिए मौसम विभाग ने किसी भी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है. वहीं पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. पूर्वी और पश्चिमी भाग में हल्का से मध्यम कोहरा बना रहेगा. अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.

उसके बाद धीरे-धीरे लगभग 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. प्रदेश का न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस अयोध्या में और अधिकतम तापमान वाराणसी में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मध्य प्रदेश: पूरे राज्य में मौसम साफ बना रहेगा. 14 फरवरी से तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. नर्मदापुरम, जबलपुर, ग्वालियर और शहडोल संभाग में तापमान सामान्य से अधिक मापा गया. राज्य का न्यूनतम तापमान शाजापुर के गिरवर में 7.0 डिग्री और खंडवा में सर्वाधिक 33.1 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: ‘महाराजवाड़ा THE HERITAGE’ होटल का निर्माण अंतिम पड़ाव पर, एक रात का किराया 1 लाख तक, महाकाल मंदिर का दीदार होगा

छत्तीसगढ़: मौसम में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश में अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. पूरे प्रदेश की बात करें तो मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं रायपुर और जगदलपुर में हल्का कोहरा रहने की संभावना है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान बालोद में 35.0 डिग्री और बलरामपुर में सबसे कम 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बिहार: अगले 48 घंटों में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3°C की गिरावट होने की संभावना है. अगले 2 दिनों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने का पूर्वानुमान है. अगले 3-4 दिनों में राज्य के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. 17 फरवरी से राज्य में फिर से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा.

दिल्ली-NCR: मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के लिए किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है. मौसम साफ बना रहेगा. वहीं अगले 48 घंटे तक तापमान में अंतर नहीं दिखाई देगा. 13 फरवरी को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ज़रूर पढ़ें