अवैध बिजली कनेक्शन के बदले 1,5000 की रिश्वत, ACB ने कनिष्ठ अभियंता को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

CG News: बिलासपुर संभाग के मुंगेली जिले स्थित लोरमी में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने अवैध बिजली कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेते कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है.
CG News

कनिष्ठ अभियंता

CG News: बिलासपुर संभाग के मुंगेली जिले स्थित लोरमी में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने अवैध बिजली कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेते कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है.

रिश्वत लेते पकड़ाया कनिष्ठ अभियंता

दरअसल मुंगेली जिले के ग्राम पाली निवासी नन्द कुमार साहू द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में इस आशय की शिकायत की गई थी, कि उसने अपने घर में बिजली कनेक्शन लगाने के लिए CSPDCL लोरमी में आवेदन दिया था. 11 जून को उसके घर में CSPDCL लोरमी के कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता गए हुए थे और अवैध रूप से बिजली जला रहे हो कहते हुए बिजली के तार को काट दिए थे और कार्यवाही से बचने के लिए 50000 रुपए की उससे मांग की गई. बातचीत के दौरान अंत में 15000 रुपए रिश्वत में देने की बात उनके द्वारा कही गई किंतु वह उसे रिश्वत नहीं देना चाहता बल्कि रिश्वत लेते हुए आरोपी को पकड़वाना चाहता है.

ये भी पढ़ें- Surguja: तेज बारिश के बीच नदी पार करते बहे चार लोग, खोजबीन जारी, नहीं मिला कोई सुराग

ACB ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

ACB में जब इस मामले की शिकायत हुई तब शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप की योजना तैयार की गई. आज शिकायतकर्ता को रिश्वत रकम 15 हजार रुपए आरोपी कृष्ण कुमार गुप्ता को देने के लिए भेजा गया, जो आरोपी द्वारा रिश्वती रकम अपने चारपहिया वाहन के डैशबोर्ड के नीचे के खंड में रखवाया गया. उसी वक्त उसे एसीबी की टीम द्वारा उसे पकड़ लिया गया.

ये धारा लगाई गई

घूसखोरी और भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता को रिश्वत के साथ रंगे हाथों की रफ्तार करते ही ही आसपास काफी भीड़ इकट्ठी हो गई. पकड़े गए आरोपी से रिश्वत की रकम जप्त कर एसीबी के द्वारा उसके विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है तथा कार्यवाही उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें