CG News: सिविल जज भर्ती परीक्षा के आवेदन की तारीख बढ़ी, जानिए कब तक सकते है आवेदन

CG News: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है. इसके लिए अब 23 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं.
CG News

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग

CG News: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है. इसके लिए अब 23 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं. पहले फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 24 जनवरी थी.

ये अभ्यर्थी भी कर सकते है आवेदन

बता दें कि इस भर्ती के लिए अब ऐसे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, जिसने लॉ से ग्रेजुएट किया हैं. बता दें कि इसके पहले लॉ ग्रेजुएट होने के साथ ही अधिवक्ता के रूप में नामांकित होना भी जरूरी था. अब इस शर्त को हटा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की एंट्री: इस जिले में मिला पहला केस, CM साय ने दिए सख्त निर्देश

इस मामले में CGPSC की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि हाई कोर्ट के अं​तरिम आदेश के परिपालन में यह शर्त हटाई गई है. इसके साथ ही आवेदन की तारीख भी बढ़ाई गई है. कुल 57 पदों पर सिविल जज की भर्ती होगी. इसके लिए 26 दिसंबर 2024 से आवेदन भरे जा रहे हैं.

23 फरवरी तक कर सकते है आवेदन

वहीं पहले ऑनलाइन आवेदन की ​आखिरी तारीख 24 जनवरी 2025 थी, इसे अब 23 फरवरी तक बढ़ा दी गई है. वहीं आवेदन को लेकर विस्तृत जानकारी CGPSC की अधिकृत वेबसाइट पर जारी की गई है.

ज़रूर पढ़ें