CG News: शराब फैक्ट्री से शिवनाथ नदी में प्रदूषण, High Court ने शपथ पत्र के साथ शासन से मांगी रिपोर्ट

CG News: शराब फैक्ट्री की गंदगी से शिवनाथ नदी में प्रदूषण के मामले में हाईकोर्ट ने नदी के पानी की गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्रवाई की जानकारी के साथ नए शपथपत्र में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

CG News: शराब फैक्ट्री की गंदगी से शिवनाथ नदी में प्रदूषण के मामले में हाईकोर्ट ने नदी के पानी की गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्रवाई की जानकारी के साथ नए शपथपत्र में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

शिवनाथ नदी में प्रदूषण पर हाई कोर्ट सख्त

अगली सुनवाई 2 अप्रैल को रखी गई है. शिवनाथ नदी में शराब फैक्ट्री के गन्दे पानी और केमिकल से प्रदूषण को लेकर हाईकोर्ट में सोमवार को चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान नदी के पानी की रिपोर्ट के साथ छत्तीसगढ़, पर्यावरण संरक्षण मंडल से एक नया शपथपत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- CG Local Body Election: डिबेट में मंच पर ही भिड़ गए मेयर प्रत्याशी, कांग्रेस ने लगाया ढोंग का आरोप, BJP ने किया पलटवार

शपथ पत्र के साथ शासन से मांगी रिपोर्ट

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने पर्यावरण संरक्षण मंडल को उद्योगों से होने वाले प्रदूषण पर कड़ी और नियमित निगरानी रखने कहा था. बता दें कि कि नदी में उद्योगों के जहरीले अपशिष्टों के कारण 350 एकड़ से अधिक धान की फसल प्रभावित हुई है. इन अपशिष्टों की दुर्गंध ने आसपास के लोगों का जीवन दूभर कर दिया है, जिससे सांस लेने में दिक्कत, खुजली, आंखों में जलन, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो रही है. साथ ही मछलियां और मवेशी मरने की शिकायत भी आ रही है.

ज़रूर पढ़ें