Bastar: नक्सलियों का आज बस्तर बंद, हमले के खतरे के बीच अलर्ट, घने जंगलों में तैनात रहे सुरक्षाबल

Bastar: बस्तर में 4 दशकों से काबिज माओवादियों ने आज 10 जून को बस्तर बंद का आव्हान किया है. नक्सल संगठन के जनरल सेक्रेटरी बसवाराजू व अन्य बड़े माओवादियों के मारे जाने का विरोध किया है. बंद के दौरान माओवादी विभिन्न घटनाओं को अंजाम देते हैं. माओवादियों के बंद को देखते हुए बस्तर में पुलिस […]
Bastar

बस्तर IG सुंदरराज पी

Bastar: बस्तर में 4 दशकों से काबिज माओवादियों ने आज 10 जून को बस्तर बंद का आव्हान किया है. नक्सल संगठन के जनरल सेक्रेटरी बसवाराजू व अन्य बड़े माओवादियों के मारे जाने का विरोध किया है. बंद के दौरान माओवादी विभिन्न घटनाओं को अंजाम देते हैं. माओवादियों के बंद को देखते हुए बस्तर में पुलिस अलर्ट मोड़ पर है.

नक्सलियों का आज बस्तर बंद

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि 21 मई को अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ के दौरान नक्सल संगठन के जनरल सेक्रेटरी बसवाराजू मारा गया. वहीं बीते कुछ महीनों में सेंट्रल लेवल सदस्य व स्टेट लेवल के सदस्यों के मारे जाने के विरोध में माओवादी संगठन पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के फिराक में हैं. इसी कड़ी में माओवादियों ने 10 जून को बस्तर बंद का आव्हान किया है.

अलर्ट पर सुरक्षाबल के जवान

बंद के दौरान माओवादी क्षेत्र की जनता, शासकीय संपति, प्राइवेट संपति और पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिये अलग अलग पैंतरे आजमाते हैं. बंद के दौरान माओवादी किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सकें. इसके लिए पूरे बस्तर संभाग में सुरक्षाबल अलर्ट मोड़ पर है.

ये भी पढ़ें- बैंक की जॉब छोड़ पुलिस अफसर बने थे आकाश राव, विशेष सेवा के लिए राष्ट्रपति ने गैलेंट्री अवार्ड से किया था सम्मानित

9 जून को IED ब्लास्ट में शहीद हुए थे ASP

09 जून को सुकमा के कोंटा डोंड्रा इलाके में माओवादियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे सकें. इसी उद्देश्य से पुलिस अधिकारी व जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे. जहां आईईडी ब्लास्ट होने पर कोंटा ASP आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए. वहीं SDOP और थाना प्रभारी घायल हुए. इस घटना से पुलिस पीछे नहीं हटेगी. पुलिस का इरादा मजबूत है. 10 जून में बंद और आने वाले दिनों में अन्य माओवादियों के साजिश को नाकाम करने के लिए बस्तर में अधिकारी, जवान सभी का संकल्प मजबूत है. क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए आईजी ने कहा कि माओवादियों के इस कायराना हरकत की बातों को अपने मन मे न रखें. क्योंकि पूरी जनता, शासन, प्रशासन, पुलिस मुख्यालय सभी उनके साथ हैं.

ज़रूर पढ़ें