3 महीने का राशन बांटने में दुकान संचालकों के छूटे पसीने, चावल लेने के लिए लोगों की लग रही लंबी कतारें, 11 दिन का ही बचा वक्त

राशन दुकानों में भीड़
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में गरीबों के हक का चावल लेब्स हो जाने का खतरा मंडरा रहा है…. वो भी एक महीने का नहीं बल्कि 3 महीने का…. राशन कार्ड धारी बहुत चिंतित है सुबह 4–5 बजे राशन दुकान के बाहर लाइन लगा लेते है. उसके बावजूद राशन मिलने में शाम हो जाता है.. शासकीय उचित मूल्य की दुकानों संचालकों के भी वितरण करने में पसीना छूटने लगा है.
3 महीने का राशन लेने परेशान हो रहे लोग
छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों को इस महीने 3 महीने यानि जून, जुलाई और अगस्त का राशन एक साथ दिया जा रहा है. जिसके कारण शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में हितग्राहियों को चावल बांटने में राशन दुकान संचालकों का पसीना छूटने लगा है.
कई घंटों तक लगा रहे लाइन
राशन कार्ड धारियों को राशन लेने 6 बार फिंगरप्रिंट या 6 बार OTP देना पड़ता है. जिससे 20 मिनिट में 1 व्यक्ति को ही राशन मिल पाता है. वितरण में हो रही देरी का कारण दुकानों को बांटी गई नई ई-पॉश मशीनें हैं। इस मशीन में एक हितग्राही को तीन महीने का चावल वितरण करने में 6 बार एंट्री करानी पड़ रहा है. रायपुर राजधानी में लोग परेशान है लंबी लाइन बना कर दुकान के बाहर घाटों खड़े है.
ये भी पढ़ें- अवैध बिजली कनेक्शन के बदले 1,5000 की रिश्वत, ACB ने कनिष्ठ अभियंता को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
सिर्फ 11 दिन का ही बचा वक्त
मशीन की साइज पुरानी मशीन की तुलना में काफी छोटी है. साथ ही साफ्टवेयर की इंटरनेट स्पीड भी कम है, जिससे एक हितग्राही की 6 बार एंट्री कराने में आधा घंटे तक का समय लग जा रहा है। यही कारण है राशन वितरण के 20 दिन बीत जाने के बाद महज 50 फीसदी राशन कार्ड धारी को राशन मिल सका.
चावल वितरण के लिए अब महज 11 दिन ही शेष हैं. इन दिनों में अगर शत प्रतिशत चावल वितरण नहीं किया गया, तो कई हितग्राही तीन माह के चावल से भी वंचित रह जाएंगे.