छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के पहले चरण के नतीजे घोषित, सारंगढ़ में BJP ने दिखाया दम, तो इस जिले में मिली निराशा
पंचायत चुनाव
CG Panchayat election result: छत्तीसगढ़ में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हुआ. मंगलवार को इसके परिणाम भी आ गए. जहां सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में बीजेपी ने अपना परचम लहराया और जीत दर्ज की. वहीं सरगुजा में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा.
सारंगढ़ बिलाईगढ़ में चार सीटों पर बीजेपी को मिली जीत
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सरिया बरमकेला क्षेत्र से चार जिला पंचायत क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने चारों सीटों पर कब्जा कर लिया है. प्रथम चरण में अजेय बढ़त के साथ कांग्रेस को क्लीन स्वीप किया है. पूरे चुनाव में जिला कांग्रेस की भूमिका पूरी तरह से शून्य नजर आई तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी संगठन के सहयोग से दूर नजर आए, जिसे लेकर अब कई प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच चर्चा गर्म है.
ओपी चौधरी का चला जादू
नगरीय निकाय के चुनाव में जहां कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी का जादू चला वहीं अब प्रथम चरण के चुनाव में चारों सीट की जीत के बाद ओपी का डंका बज रहा है. पूरे चुनाव में संगठन के तालमेल के साथ जे फैक्टर भी हावी रहा, ज्योति जवाहर और जगन्नाथ के राजनीतिक अनुभव का लाभ और भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रियता में चुनाव में जीत का परचम लहराया.
ये भी पढ़ें- CG News: सैम पित्रोदा के चीन वाले बयान पर भड़के CM साय, कहा- कांग्रेस का हाथ देश के दुश्मनों के साथ
सरगुजा में बीजेपी को हाथ लगी निराशा
वहीं सरगुजा में जिला पंचायत सदस्य चुनाव में बीजेपी को निराशा हाथ लगी है. सरगुजा के 7 जिला पंचायत क्षेत्र में से सिर्फ तीन में बीजेपी उम्मीदवार जीते है. इसमें बीजेपी जिला अध्यक्ष की पत्नी दिव्या सिसोदिया, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष की पत्नी पायल सिंह और विधायक राजेश अग्रवाल के भाई विजय अग्रवाल ने जीत दर्ज की है.
कांग्रेस को मिली जीत
दूसरी ओर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 दरिमा से कांग्रेस की अनिमा केरकेट्टा 6 हजार वोट से जीतीं वहीं बीजेपी की फुलेशवरी सिंह चौथे स्थान पर रहीं. इसके अलावा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से पूर्व सांसद कमल भान सिंह के बेटे देवेंद्र सिंह हार गए और कांग्रेस की मोनिका पैकरा 7 हजार वोट से जीते. उदयपुर क्षेत्र क्रमांक 6 से राधा रवि, तो जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से रमुनिया देवी ने जीत दर्ज की.