Chhattisgarh: बस्तर दशहरा में रथ निर्माण करने वाले कारीगर वापस लौटे अपने गांव, रुकने की जगह पर गंदगी का लगाया आरोप
Chhattisgarh News: बस्तर दशहरा को लेकर जहां बस्तर में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है, वही इस दशहरा में रथ निर्माण करने वाले कारीगरों को गंदगी के बीच रखे जाने से परेशान हो गए, बार बार शिकायत के बाद भी समस्या का हल नही निकलता देख ग्रामीण अपने सामानों को लेकर गाँव की ओर लौट गए. जिसके चलते ग्रामीणों ने सुबह तक रथ निर्माण का काम रोक दिया था.
बस्तर दशहरा में रथ निर्माण करने वाले कारीगर गंदगी से परेशान होकर लौटे अपने गांव
मामले की जानकारी देते हुए रथ कारीगरों ने बताया कि बेडाउमरगांव व झारउमरगांव के ग्रामीण प्रति वर्ष बस्तर दशहरा में रथ का निर्माण करने के लिए आते है, इन ग्रामीणों के द्वारा बिना ओजार के उपयोग किये इस चार पहिया व आठ पहिया रथ का निर्माण करते है, लेकिन इस वर्ष जब ग्रामीण रथ का निर्माण करने के लिए आये तो देखा गया कि जिस स्थान में इन ग्रामीणों को रुकने के लिए व्यवस्था किया गया था, उस भोजशाला के आसपास काफी गंदगी देखने को मिली.
इस गंदगी को देखने के बाद ग्रामीणों ने इसे साफ करने के लिए कहा गया, लेकिन शिकायत के बाद भी किसी तरह से ध्यान नही दिया गया, जिसके बाद इन ग्रामीणों के द्वारा गंदगी के बीच बैठकर खाना बनाने के लिए मजबूर दिखाई दिए, बार बार शिकायत के बाद भी जब ग्रामीणों की समस्या का हल नही हुआ तो उन्होंने रथ निर्माण ना करते हुए अपने सामान को लेकर वापस चले गए, इस लापरवाही के चलते ग्रामीणों ने सुबह 3 बजे तक रथ निर्माण का काम पूरी तरह से रोक दिया,