Chhattisgarh: सिम्स की बदहाली और कोविड आईसीयू के बंद होने के मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने अव्यवस्था पर लगाई फटकार
Chhattisgarh News: सिम्स मेडिकल कालेज में बदहाली को लेकर प्रकाशित खबरों को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने संज्ञान में लेकर जनहित याचिका के रूप में सुनवाई प्रारंभ की. फटकार के बाद स्थिति को सुधारने ओएसडी नियुक्त किया गया.
सिम्स की अव्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट ने दिए निर्देश
कलेक्टर बिलासपुर ने लगातार सिम्स व जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्थिति को सुधारने प्रयास किया है. गुरुवार को सीजे की डीबी में मामले की पुनः सुनवाई हुई. कलेक्टर की ओर से महाधिवक्ता ने शपथपत्र पेश कर अबतक हुए प्रगति की जानकारी दी. वही तर्क के दौरान न्यायमित्र ने कोविड आईसीयू के बंद होने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में 10 बेड कोविड आईसीयू बनाया गया है. वर्तमान में कोविड नहीं है. ऐसे में इस कोविड आईसीयू को अन्य मरीजों के लिए खोला जाना चाहिए. इस पर चीफ जस्टिस ने एजी से पूछा कोविड आईसीयू में रखे इक्यूपमेंट रखे रखे खराब हो सकता है.
ये भी पढ़ें- जांजगीर में कुएं में गैस रिसाव से 5 लोगों की मौत, CM विष्णुदेव साय ने घटना पर जताया दुख
ऐसे में फिलहाल कोविड नहीं है तो अन्य मरीज के लिए क्यों नहीं खोला जा रहा है. इस पर एजी ने कहा कोविड आईसीयू केंद्र सरकार की गाइड लाइन पर बना है. इस पर राज्य शासन का कुछ नहीं है. एजी के जवाब पर कोर्ट ने कहा अभी हम इस पर कोई आदेश नहीं कर रहे किन्तु आप अपने स्तर पर इस संबंध में उनसे चर्चा कर सकते है.