Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों का क्या है सियासी समीकरण? जानिए किन-किन सीटों पर किसने कितनी झोंकी ताकत
Chhattisgarh News: देश में आज लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए वोटिंग हो रही है, जिसके बाद 4 जून को लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. छत्तीसगढ़ में कुल 11 संसदीय सीटों पर तीन चरण में मतदान हुआ था, जिसके बाद राज्य में सत्ताधारी और विपक्ष दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. आइए, जानते हैं प्रदेश की 11 सीटों का सियासी समीकरण.
राजनांदगांव में भूपेश बघेल और संतोष पांडेय के बीच मुकाबला
राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की साख दांव पर लगी है. बीजेपी ने सांसद संतोष पाण्डेय को फिर से मौका दिया है. कांग्रेस से प्रियंका गांधी ने भूपेश बघेल के समर्थन में प्रचार किया है. वहीं संतोष पाण्डेय के समर्थन में अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्यप्रदेश प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने ताकत झोंकी है.
रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल और विकास उपाध्याय के बीच टक्कर
रायपुर लोकसभा सीट में 8 बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल बीजेपी से चुनावी मैदान में है. वहीं कांग्रेस से 3 बार विधानसभा चुनाव लड़े और 1 बार चुनाव जीते विकास उपाध्याय कांग्रेस से युवा नेता है. 2023 में विधानसभा चुनाव हारने के बाद पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा है. रायपुर लोकसभा सीट में बीजेपी ताकतवर है. 8 बार से रायपुर लोकसभा सीट बीजेपी जीत रही है.
जानिए बिलासपुर लोकसभा का समीकरण
बिलासपुर लोकसभा सीट से भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को कांग्रेस पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं लोरमी विधानसभा के पूर्व विधायक तोखन साहू के बीच टक्कर है. लेकिन बिलासपुर भी राज्य गठन के बाद से बीजेपी का गढ़ है. कांग्रेस से राहुल गांधी,सचिन पायलेट, अलका लांबा, सुप्रिया श्रीनेत देवेंद्र यादव के पक्ष में प्रचार किया है. वहीं बीजेपी से जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ ही लोकसभा चुनाव के प्रचार करने गए थे.
रायगढ़ लोकसभा मेनका देवी और राधेश्याम राठिया आमने-सामने
रायगढ़ लोकसभा सीट में सारंगढ़ राजघराने की मेनका देवी कांग्रेस से प्रत्याशी है. बीजेपी से राधेश्याम राठिया चुनावी मैदान में है. रायगढ़ सीट इस लिए खास है क्योंकि इसी सीट से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 4 बार से बीजेपी के सांसद है. इस बार चुनाव से पहले राहुल गांधी ने अपने भारत न्याय यात्रा में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र को शामिल किया था. इसके अलावा बीजेपी से सीएम विष्णुदेव साय और मंत्री ओपी चौधरी ने पूरी ताकत झोंकी थी.
ये भी पढ़ें- चिंतन शिविर के दूसरे दिन सीएम विष्णुदेव साय ने मंत्रियों के साथ आईआईएम परिसर का किया भ्रमण
जांजगीर में शिव डहरिया और कमलेश जांगड़े में मुकाबला
जांजगीर चांपा लोकसभा सीट में राज्य गठन के बाद से लगातार बीजेपी चुनाव जीतते रही है. कांग्रेस ने पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया को विधानसभा चुनाव हारने के बाद लोकसभा के मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने कमलेश जांगड़े को चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी कमान संभाल लिया था. वहीं बीजेपी से पीएम मोदी ने चुनावी सभा किया है. जांजगीर चांपा सीट इस लिए खास है क्योंकि लोकसभा सीट के सभी 8 विधानसभा में बीजेपी चुनाव हार गई है.
महासमुंद में रूपकुमारी चौधरी और ताम्रध्वज साहू के बीच टक्कर
महासमुंद लोकसभा सीट में बीजेपी ने पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है, और कांग्रेस ने पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा है. लेकिन साहू के पक्ष में कोई भी बड़ा कांग्रेसी नेता चुनावी प्रचार करने नहीं आए वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने रूपकुमारी चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा किया है. खास बात ये है कि पिछले 3 चुनाव से लगातार बीजेपी चुनाव जीत रही है.
कोरबा में ज्योत्सना महंत और सरोज पांडेय के बीच मुकाबला
कोरबा लोकसाभा सीट सबसे खास है. क्योंकि इस सीट पर दो महिलाओं के बीच कड़ा मुकाबला है. कांग्रेस ने सांसद ज्योत्सना महंत को चुनाव मैदान में उतारा है और बीजेपी ने पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को चुनावी मैदान में उतारा है. सरोज पांडेय के प्रचार में अमित शाह, योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा किया और ज्योत्सना महंत के प्रचार में राहुल गांधी ने भारत जोड़ों न्याय यात्रा किया. इसके अलावा सचिन पायलट ने चुनावी सभा किया है.
बस्तर में कवासी लखमा और महेश कश्यप आमने-सामने
बस्तर लोकसभा सीट एसटी सीट है. बस्तर में पूर्व मंत्री कवासी लखमा चुनावी मैदान में है. जो दादी के नाम से फेमस है. वहीं बीजेपी ने महेश कश्यप को चुनावी मैदान में उतारा है. महेश कश्यप धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए बस्तर में चर्चित है. बस्तर में पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया है. वहीं कवासी लखमा के प्रचार में राहुल गांधी और कन्हैया कुमार ने प्रचार किया है.
कांकेर में भेजराज नाग और बिरेश ठाकुर के बीच मुकाबला
कांकेर लोकसभा सीट में बीजेपी से पूर्व विधायक भोजराज नाग और कांग्रेस ने पिछले बार चुनाव हारे बिरेश ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है. बिरेश ठाकुर के प्रचार में प्रियंका गांधी आई थी और भोजराज नाग के प्रचार में राजनाथ सिंह और अमित शाह आए थे. 1998 से लगातार बीजेपी यहां से चुनाव जीत रही है.
सरगुजा सीट पर शशि सिंह और चिंतामणि महाराज के बीच टक्कर
सरगुजा लोकसभा सीट लगातार बीजेपी जीत रही है. कांग्रेस ने पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह की बेटी और राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ों न्याय यात्रा करने वाली शशि सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक जो विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से पार्टी छोड़ने वाले चिंतामणि महाराज पर दांव खेला है. चिंतामणि महाराज के चुनाव प्रचार में पीएम मोदी आए थे इसके साथ जेपी नड्डा भी चुनावी सभा कर चुके है. कांग्रेस से राहुल गांधी ने भारत जोड़ों न्याय यात्रा सरगुजा संभाग में किया है.
दुर्ग में विजय बघेल और राजेंद्र साहू के बीच मुकाबला
दुर्ग लोकसभा में बीजेपी ने पूर्व सांसद विजय बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है. विजय बघेल 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विधानसभा चुनाव हारने के बाद लोकसभा चुनाव लड़ रहे है. वहीं कांग्रेस से राजेंद्र साहू भूपेश बघेल के करीबी है. कांग्रेस ने उनको चुनावी मैदान में उतारा है।विजय बघेल के प्रचार में जेपी नड्डा आए और कांग्रेस के तरफ से कोई बड़ा नेता राजेंद्र साहू के प्रचार में शामिल नहीं हुए है.