Chhattisgarh की बेटी ने किलिमंजारो पर्वत पर फहराया तिरंगा, CM विष्णु देव साय बोले- शाबास बिटिया
nisha yadav
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही निशा यादव ने अफ्रीका महाद्वीप के किलिमंजारो फतह किया है. निशा ने माउंट किलिमंजारो की चोटी पर तिरंगा झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने सीएम विष्णु देव साय का धन्यवाद किया.
कठिन परिस्थितियों में निशा ने पूरा किया सपना
बिलासपुर की निशा यादव ने अफ्रीका महाद्वीप के किलिमंजारो पर्वत में तिरंगा फहराकर अपने सपने को पूरा कर लिया है. बिलासपुर के ऑटो चालक पिता की बेटी निशा यादव ने कठिन परिस्थितियों में भी अपना हौसला नहीं खोया.
ये भी पढ़ें- Bijapur Encounter पर अमित शाह और CM विष्णु देव साय ने जवानों को दी बधाई, तो TS सिंहदेव ने कही बड़ी बात
CM विष्णु देव साय बोले- शाबास बिटिया
सीएम विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर निशा को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि- आखिरकार पर्वतारोही बेटी निशा यादव ने अफ्रीका महाद्वीप के किलिमंजारो पर्वत में तिरंगा फहराकर अपने सपने को पूरा कर लिया है. बिलासपुर के ऑटो चालक पिता की बेटी निशा यादव ने कठिन परिस्थितियों में भी अपना हौसला नहीं खोया, अपनी अथक मेहनत और कड़े संघर्ष से किलिमंजारो पर्वत को फतह कर पूरे विश्व में छत्तीसगढ़ महतारी का मानवर्धन किया है.
ये भी पढ़ें- Bijapur Encounter पर अमित शाह और CM विष्णु देव साय ने जवानों को दी बधाई, तो TS सिंहदेव ने कही बड़ी बात
छत्तीसगढ़ शासन ने दी है यह आर्थिक सुविधा
कुछ महीने पहले निशा से बिलासपुर में मुलाकात हुई थी और बिटिया को उसके सपने को पूरा करने के लिए 3.45 लाख रुपए का चेक प्रदान कर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी थी. निश्चित ही बिटिया निशा की यह उपलब्धि प्रदेश के असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है.
पूरा बिलासपुर हुआ गदगद
निशा यादव के पर्वत पर इस फतह के बाद पूरे बिलासपुर में जश्न का माहौल है. निशा को जाने वाले लोग उनके माता-पिता को इस बात के लिए बधाई दे रहे हैं और उनकी बेटी के साहस को सलाम कर रहे हैं. बहुत बार ऐसा कम हो पता है जब किसी ऐसी बच्ची का सपना पूरा हो लेकिन निशा उनमें एक है.