छत्तीसगढ़ BJP कार्यालय में ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न शुरू, डिप्टी CM ने कहा- दिल्ली ने आप-दा से मुक्ति पाई

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. चुनावी रुझानों में BJP को बढ़त मिलती नजर आ रही है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ BJP कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है.
cg_celebration

छत्तीसगढ़ BJP कार्यालय में जश्न

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच छत्तीसगढ़ में BJP कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है. रायपुर के BJP ऑफिस में कार्यकर्ता ढोल और नगाड़ों के साथ पहुंचे और पार्टी का झंडा लहराते हुए जश्न मनाया. इस मौके पर कार्यकर्ता जमकर थिरके भी. वहीं, डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि दिल्ली ने आप-दा से मुक्ति पाई.

BJP ऑफिस में जश्न

BJP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली चुनाव में BJP की जीत को लेकर जमकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर झूमा और एक-दूसरे को बधाई दी.

डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- दिल्ली ने आप-दा से मुक्ति पाई

दिल्ली चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- ‘आप- दा मुक्त दिल्ली भाजपा युक्त दिल्ली. दिल्ली की जनता के इस जनादेश के लिए दिल्लीवासियों को बधाई. विश्वास है कि PM मोदी जी के कुशल नेतृत्व में दिल्ली की डबल इंजन की सरकार, दिल्ली की जनता के लिए एक नई सुबह की शुरुआत करेगी. जय भाजपा – जय जनता.’

उन्होंने ये भी कहा- ‘दिल्ली की जनता ने ‘आप’ दा से मुक्ति पाई. ‘मोदी की गारंटी’ पर मुहर लगाई. ‘छत्तीसगढ़’ से लेकर ‘दिल्ली’ तक शराब से दौलत का सैलाब खड़ा करने वालों को जनता जनार्दन ने शांति से साफ कर दिया. जय जनता.’

ये भी पढ़ें- CGPSC 2024 प्रीलिम्स की परीक्षा कल, सेंटर में पहुंचने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

दिल्ली चुनाव मतगणना पर बोले CM साय

दिल्ली चुनाव के लिए जारी मतगणना को लेकर CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘दिल्ली चुनाव में ऐतिहासिक विजयी की ओर BJP बढ़ रही है. BJP मतदाताओं का आभार करती है. दिल्ली में विकास और सुशासन दिख रहा है. पूरी देश की जनता का विश्वास BJP के प्रति बढ़ा है.’

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025

चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी मुताबिक दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 60.54% वोटिंग हुई. राजधानी में 94 लाख 51 हजार 997 लोगों ने वोट डाले. इनमें 50.42 लाख पुरुष और 44.08 लाख महिलाएं, जबकि 403 थर्ड-जेंडर ने वोटर्स शामिल हैं.

ज़रूर पढ़ें