दिल्ली से रायपुर लौटी इंडिगो की फ्लाइट में आई गड़बड़ी, 30 मिनट तक फंसे रहे पूर्व CM भूपेश बघेल
पूर्व CM भूपेश बघेल
Raipur News: रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekanand Airport) पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दिल्ली से रायपुर लौटी इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट 6E 6312 का दरवाजा तकनीकी खराबी के कारण नहीं खुल पाया. यह फ्लाइट रायपुर हवाई अड्डे पर दोपहर 2.25 बजे लैंड हुई थी. इस फ्लाइट में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक चुतरी नंद और रायपुर महापौर मीनल चौबे समेत कई यात्री सवार थे.
30 मिनट तक नहीं खुला फ्लाइट का दरवाजा
दिल्ली से रायपुर लौटी इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण करीब 30 मिनट तक दवाराजा नहीं खुला. इससे यात्री अंदर ही फंसे रहे. दरवाजा खोलने की कोशिश के दौरान केबिन स्क्रीन पर गेट से कोई सिग्नल भी नहीं मिला, इससे चिंता और बढ़ गई. इससे यात्रियों में हलचल बढ़ गई. पूर्व सीएम बघेल भी अंदर फंसे रहे.
फ्लाइट से बाहर आने के बाद पूर्व सीएम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि फ्लाइट का दरवाजे में तकनीकी खराबी थी. करीब आधे घंटे बाद गेट खोला गया और विमान से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया.
तकनीकी खराबी की जा रही जांच
इस घटना के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि यह एक तकनीकी समस्या थी, जिसे समय पर ठीक कर लिया गया. घटना के बाद जांच की जा रही है. किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है लेकिन एयरलाइंस कंपनी पर सवालिया निशान खड़े कर दिए गए हैं.