चिकित्सा शिक्षा विभाग के ‘मीडिया प्रोटोकॉल’ पर मचा बवाल, पत्रकारों ने जताया विरोध, सिंहदेव बोले- क्या कमी छिपा रहे हो?

CG News: छत्तीसगढ़ में सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों के लिए प्रोटोकॉल जारी किया गया है. जिसमें मीडिया को लेकर एक गाइड्लाइन बनाई गई है. इसको आदेश को लेकर विरोध किया जा रहा है.
CG News

पत्रकारों ने जताया विरोध

CG News: छत्तीसगढ़ में सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों के लिए प्रोटोकॉल जारी किया गया है. जिसमें मीडिया को लेकर एक गाइड्लाइन बनाई गई है. इसको आदेश को लेकर विरोध किया जा रहा है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है.

सरकारी मेडिकल कॉलेज में मीडिया कवरेज पर लगाई रोक

13 जून को चिकित्सा शिक्षा विभाग की तरफ से एक लेटर जारी किया गया… जिसमें सरकारी मेडिकल कॉलेज के ज्वाइंट डायरेक्टर को मीडिया मैनेजमेंट प्रोटोकॉल निर्धारित करने को कहा गया है… और मेडिकल कॉलेज में मीडिया कवरेज के लिए कई तरह के नियम बनाए गए हैं… जिनको तोड़ने पर मीडियाकर्मी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- BJP की मैराथन बैठक खत्म, विधायकों को दी गई हवा में ना उड़ने की नसीहत, कामकाज की हुई समीक्षा

कौन-कौन से होंगे नियम?

किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज में बिना अनुमति के वीडियो और फोटोग्राफी नहीं की जाएगी. और मरीजों से बात करने से पहले प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी होगा. साथ ही संवेदनशील मामलों में रिपोर्टिंग से पहले लिखित इजाजत लेनी होगी और अस्पतालों के अंदर किसी भी रिपोर्टर की स्वतंत्र एंट्री पर भी रोक लगाई गई है. इसके लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज में मीडिया संपर्क अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी.

पत्रकारों ने किया प्रदर्शन

यह आदेश आज से छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज में लागू होगा, लेकिन इसका विरोध किया जा रहा है. वहीं पत्रकारों ने इस आदेश को लेकर प्रदर्शन किया.

सिंहदेव बोले- क्या कमी छिपा रहे हो?

इस आदेश के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने इस आदेश को प्रेस की आज़ादी पर हमला बताया है. कांग्रेस ने कहा कि, सरकार मीडिया की आवाज़ दबाकर अपनी नाकामियों को छिपाना चाहती है” वहीं पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि मीडिया पर सेंसरशीप लगाकर सरकार अपनी गलती छिपाना चाहती है. चौथे स्तम्भ पर पाबंदी लगाकर मीडिया के अधिकारों का हनन किया जा रहा.

ज़रूर पढ़ें