Lok Sabha Election: संविधान, महादेव ऐप, वन नेशन, वन इलेक्शन… छत्तीसगढ़ में अमित शाह ने भरी हुंकार, बोले- आरक्षण को कुछ नहीं होने देंगे हम

Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने खैरागढ़ में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस और विपक्षी ‘INDI’ गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
Lok Sabha Election, Amit Shah

गृह मंत्री अमित शाह

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में सिर्फ 5 दिन बचे हैं. सभी राजनीतिक दलों ओर से चुनाव प्रचार की शुरूआत हो चुकी है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी धुंआधार प्रचार में जुट गए हैं. इसके लिए वह रविवार को एक बार फिर से छत्तीसगढ़ पहुंचे. छत्तीसगढ़ दौरे पर उन्होंने खैरागढ़ में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस और विपक्षी ‘INDI’ गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पूरे देश में हम विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराएंगे और वन नेशन, वन इलेक्शन जमीन पर लाएंगे.

‘कांग्रेस झूठ बोलने से बाज नहीं आती’

खैरागढ़ में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘आज अंबेडकर जयंती है, आज पूरा देश हमारे संविधान के निर्माता अंबेडकर को याद करता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी आज के दिन भी झूठ बोलने से बाज नहीं आती है.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे कहते हैं कि पीएम मोदी संविधान बदल देंगे, इनके लोग कहते हैं कि आरक्षण समाप्त कर देंगे. जब तक भारतीय जनता पार्टी राजनीति में है, आरक्षण को हम कुछ नहीं होने देंगे.

अमित शाह बोले- आरक्षण खत्म नहीं करने देंगे

आरक्षण के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा, ‘आरक्षण चाहे आदिवासियों का हो, दलितों का हो या पिछड़े समाज का हो. BJP न आरक्षण खत्म करेगी और अगर कांग्रेस चाहेगी कि आरक्षण खत्म करेंगे तो हम उन्हें आरक्षण खत्म नहीं करने देंगे. वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हु्ए उन्होंने कहा कि महादेव ऐप से जिसे पूरे देश में लोग जानते हैं. वह भूपेश काका हैं. इन्होंने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है, इसलिए इस राज्य की जनता ने कांग्रेस को करारी हार दी है और अब यह कभी जीतने वाले नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: ‘आप तो महिला CM हैं’, अमित शाह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, बोले- फिर भी संदेशखाली जैसी शर्मनाक घटना पर कर रहीं राजनीति

कांग्रेस को वोटबैंक की लालच- अमित शाह

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक शासन किया, लेकिन जनजातीय कल्याण मंत्रालय नहीं था. पूर्व पीएम अटल ने आदिवासी कल्याण मंत्रालय बनाया. मोदी सरकार ने श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर आदिवासियों को सम्मान देने का काम किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान को कश्मीर से क्या लेना-देना, लेकिन उनको नहीं पता कि यहां के युवा कश्मीर के लिए जान देने को तैयार रहते हैं. कांग्रेस पार्टी इतने वर्षों से वोटबैंक की लालच में धारा-370 को संभाल कर बैठी थी.’

ज़रूर पढ़ें