Bijapur मुख्यालय लाया गया मारे गए नक्सलियों का शव, पहली बार MI 17 हेलिकॉप्टर का हुआ इस्तेमाल

Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर ‘लाल आतंक’ पर बड़ा प्रहार किया है. आज बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर हो गए. वहीं सभी मारे गए नक्सलियों के शव को बीजापुर मुख्यालय लाया गया है.
bijapur Encounter

नक्सलियों का शव

Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर ‘लाल आतंक’ पर बड़ा प्रहार किया है. आज बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर हो गए. वहीं सभी मारे गए नक्सलियों के शव को बीजापुर मुख्यालय लाया गया है.

MI 17 हेलिकॉप्टर से बीजापुर मुख्यालय पहुंचा नक्सलियों का शव

बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों के शव को जिला मुख्यालय लाया गया है. बता दें कि पहली बार नक्सलियों के शव को जंगलों से निकालने MI 17 हेलिकॉप्टर का उपयोग किया गया है.

सुबह मुठभेड़ में 31 नक्सली हुए थे ढेर

आज बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्रांतर्गत जंगल में डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर हो गए. मुठभेड़ के बाद 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- Bijapur Encounter पर अमित शाह और CM विष्णु देव साय ने जवानों को दी बधाई, तो TS सिंहदेव ने कही बड़ी बात

AK-47 समेत भारी संख्या में हथियार बरामद

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS rifle, . 303, BGL launcher हथियार & विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ. वहीं मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है.

मुठभेड़ में 2 जवान शहीद

इस मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए और 2 जवान घायल हो गए.  शहीद जवानों के नाम नागेश धुर्वा (DRG) और वासित रावटे (STF) है. वहीं दोनों घायल जवान अभी खतरे से बाहर है.

बालोद और बलौदाबाजार के है दोनों शहीद जवान

बता दें कि नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान नागेश धुर्वा (DRG) बलौदाबाजार और वासित रावटे बालोद जिले के फागुनदाह गांव का रहने वाले है. वो स्पेशल टास्क फोर्स में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे. वासित के शहीद होने की खबर से गांव में मातम पसर गया है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh की बेटी ने किलिमंजारो पर्वत पर फहराया तिरंगा, CM विष्णु देव साय बोले- शाबास बिटिया

घायल जवानों का रायपुर में इलाज जारी

मुठभेड़ में घायल जवान जग्गू और गुलाब रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में इलाज जारी है. बता दें कि जवान गुलाब के पैर में चोट लगी है. वहीं जवान जग्गू के चेहरे और छाती में मल्टीपल इंज्यूरी है.

बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने ऑपरेशन पर दी जानकारी

बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बीजापुर मुठभेड़ पर बताया, “जिला बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर बीजापुर DRG, STF और संयुक्त बल को रवाना किया गया था। आज ऑपरेशन के दौरान माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई बार मुठभेड़ हुईं। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में अब तक कुल 31 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। हमारे 2 जवान घायल हुए हैं, उनकी हालत स्थिर है… सर्च ऑपरेशन जारी है। इस मुठभेड़ में हमारा एक DRG और एक STF का जवान शहीद हो गए… साल 2025 में अब तक अलग-अलग मुठभेड़ों में 65 माओवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं.”

ज़रूर पढ़ें