CG Nikay Chunav के लिए विस्तार न्यूज तैयार, आज से आपके ‘शहर की सरकार’ के लिए देखें खास शो ‘मेयर की चेयर’

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है, वहीं 'शहर की सरकार' के लिए जनता भी अपने मुद्दे गिनाने शुरू कर चुकी है. निकाय चुनाव की पूरी कवरेज और जनता के मुद्दों को उठाने के लिए विस्तार न्यूज अपना खास शो 'मेयर की चेयर' लेकर आया है, जहां जनता अपने मुद्दे गिनाएगी.
CG Nikay Chunav

मेयर की चेयर शो

CG Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. चुनावी बिगुल बजते ही जहां राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं, वहीं ‘शहर की सरकार’ के लिए जनता भी अपने मुद्दे गिनाने शुरू कर चुकी है. निकाय चुनाव की पूरी कवरेज और जनता के मुद्दों को उठाने के लिए विस्तार न्यूज की 50 टीम पूरी तरह से तैयार है. आज से Vistaar News का खास शो ‘मेयर की चेयर’ शुरू हो रहा है. इस शो के जरिए एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी आपके वार्ड और शहर के सभी मुद्दों को उठायेंगे.

निगम चुनाव के लिए देखें खास शो ‘मेयर की चेयर’

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है, वहीं ‘शहर की सरकार’ के लिए जनता भी अपने मुद्दे गिनाने शुरू कर चुकी है. निकाय चुनाव की पूरी कवरेज और जनता के मुद्दों को उठाने के लिए विस्तार न्यूज अपना खास शो ‘मेयर की चेयर’ लेकर आया है, जहां जनता अपने मुद्दे गिनाएगी.

रायपुर के निगम गार्डन में शाम 6 बजे होगा शो

रायपुर नगर निगम चुनाव में किसको मिलेगी मेयर की टिकट…देखिए ‘मेयर की चेयर’ आज शाम 6 बजे सिर्फ विस्तार न्यूज पर….

टीवी और सोशल मीडिया पर देखें लाइव

मेयर की चेयर शो का सीधा प्रसारण आप टीवी पर देख सकते है. जिसे आप Airtel- 382, Tata Play – 1168, Grand vision 335, Digiana – 344, GTPL – 222 पर देख सकते है. इसके अलावा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म विस्तार न्यूज की वेबसाईट, इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक, यूट्यूब पर देख सकते है.

निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होने जा रहा है. 22 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. नामांकन जमा करने की प्रक्रिया 31 जनवरी तक चलेगी. इसके बाद स्क्रूटनी और नाम वापसी के तारीख के बाद नामों की घोषणा होगा. 11 फरवरी को शहरी क्षेत्र में मतदान होगा और 15 फरवरी को मतगणना होगी.

इन 10 नगर निगम में होंगे चुनाव

  1. रायपुर
  2. बिलासपुर,
  3. दुर्ग,
  4. कोरबा,
  5. अंबिकापुर,
  6. चिरमिरी,
  7. धमतरी,
  8. राजनांदगांव,
  9. जगदलपुर
  10. रायगढ़

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 188 निकाय हैं, जिसमें 14 नगर निगम, 54 नगर पालिका परिषद और 124 नगर पंचायत हैं. इस बार नगर निगम के चुनाव EVM से होंगे. प्रदेश में नगरीय निकायों के अन्तर्गत 10 नगरपालिक निगम, 49 नगरपालिका परिषद्, 114 नगर पंचायतों में आम निर्वाचन होगा.

 

ज़रूर पढ़ें