Chhattisgarh में 40 सिविल जजों का ट्रांसफर और 42 का हुआ प्रमोशन, High Court ने जारी किया आदेश
Chhattisgarh: बिलासपुर हाईकोर्ट ने सिविल जजों के तबादला और प्रमोशन का आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार 40 सिविल जजों का ट्रांसफर भी कर दिया गया है. 42 सीनियर सिविल जज जो सीजेएम रैंक के थे, उन्हें प्रमोट कर डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज बनाया गया है.
High Court ने जारी किया आदेश
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की अनुशंसा पर रजिस्ट्रार जनरल के विनोद कुजूर ने प्रदेश के कई न्यायालयों में पदस्थ सिविल जजों को सिविल जज को सीनियर डिवीजन सह ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के पद पर पदस्थ करते हुए स्थानांतरण आदेश जारी किया है. उन्हें सीनियर डिवीजन के साथ ही ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट का पावर भी दिया गया है. जारी आदेश के तहत बड़ी संख्या में सिविल जजों का ट्रांसफर भी किया गया है.
इन जिलों के सिविल जजों का तबादला
जारी आदेश के तहत कटघोरा, कसडोल, कवर्धा, चांपा, रायपुर, सारंगढ़, सराईपाली, अंबिकापुर, अकलतरा, कुनकुरी, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, नारायणपुर, अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, सक्ती, बेमेतरा, पेंड्रारोड, बीजापुर, मुंगेली, रायगढ़, सूरजपुर, दंतेवाड़ा और कांकेर के सिविल जज का ट्रांसफर किया गया है.