“BJP के गुंडों ने केजरीवाल पर किया हमला”, AAP ने लगाई आरोपों की झड़ी
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
Delhi Election 2025: दिल्ली की सियासत में एक बार फिर बड़ा हंगामा मच गया है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें कहा गया है कि बीजेपी के गुंडों ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला किया. AAP का कहना है कि यह हमला बीजेपी की बौखलाहट और लोकतांत्रिक विरोध को दबाने की साजिश का हिस्सा था.
AAP ने इस हमले का आरोप सीधे तौर पर बीजेपी के नेताओं और उनके समर्थकों पर लगाया है. पार्टी ने दावा किया है कि बीजेपी के नेता प्रवेश वर्मा और उनके गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए पत्थरों का इस्तेमाल किया और जान से मारने की कोशिश की.
गृह मंत्रालय की चेतावनी को नज़रअंदाज़ करने का आरोप
AAP ने यह भी कहा कि पहले ही गृह मंत्रालय ने अरविंद केजरीवाल को सुरक्षा खतरे के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन यह चेतावनी केवल यह बताती थी कि केजरीवाल को खतरा है, यह नहीं बताया गया था कि यह खतरा बीजेपी के गुंडों से है. AAP का कहना है कि गृह मंत्रालय की इस चुप्पी से यह साफ है कि सुरक्षा के मामले में सरकार ने जानबूझकर अनदेखी की, जिससे बीजेपी के गुंडों को खुलेआम हिंसा करने का मौका मिला.
चुनाव आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल
पार्टी ने चुनाव आयोग पर भी हमला बोला है. AAP के नेता ने कहा, “चुनाव आयोग ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया. हमले के बाद बीजेपी के नेताओं की काली करतूतें साफ तौर पर सामने आई हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने अभी तक इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की.” AAP का आरोप है कि चुनाव आयोग जानबूझकर बीजेपी के नेताओं के खिलाफ कोई कदम उठाने से बच रहा है और इस हिंसा को नजरअंदाज कर रहा है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस को देता था सिर कटी लाशों का तोहफा! नफरत की आग में जलता सीरियल किलर चंद्रकांत झा गिरफ्तार
पुलिस के बयान पर सवाल
इस मामले में पुलिस का बयान भी AAP के लिए चिंता का कारण बन गया है. दिल्ली पुलिस ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा कि हमले में काले झंडे दिखाए गए थे, लेकिन AAP ने दावा किया कि हमला केवल काले झंडे दिखाने तक सीमित नहीं था, बल्कि इसमें पत्थरबाजी और जानलेवा हमला हुआ था. AAP ने कहा, “पुलिस का बयान बिना जांच के दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर पुलिस इस मामले में गहन जांच करती, तो सच्चाई सामने आती.”
चुनाव आयोग से AAP की अपील
AAP ने इस हमले के बाद कानूनी कार्रवाई करने की घोषणा की है. पार्टी के प्रवक्ता ने कहा, “हम इस मामले में कानूनी कदम उठाने के लिए सलाह ले रहे हैं और हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग खुद से इस मामले का संज्ञान ले और बीजेपी के नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.” पार्टी ने यह भी कहा कि यह केवल एक हमला नहीं है, बल्कि यह लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है, जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता.
AAP ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि पार्टी के भीतर देश के बड़े-बड़े गुंडे शामिल हैं, जो सत्ता में बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. AAP ने यह भी कहा कि बीजेपी अपने भय और हार को छिपाने के लिए लोकतांत्रिक विरोध को हिंसा के जरिए दबा रही है.
राजनीतिक हिंसा और तनाव
इस हमले ने दिल्ली की राजनीति में नया तनाव उत्पन्न कर दिया है. AAP ने इसे बीजेपी के अहंकार और सत्ता की भूख का परिणाम बताया, जबकि बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और इसे AAP की तरफ से एक राजनीतिक साजिश बताया.अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या चुनाव आयोग इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगा? AAP ने पहले ही आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग इस मामले में आंखें मूंदे हुए है. वहीं, बीजेपी ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा है कि यह केवल AAP की चुनावी रणनीति का हिस्सा है.