भगदड़ के बाद रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, New Delhi Station पर 26 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट पर लगाई रोक
New Delhi Station Stampede: शनिवार को महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली स्टेशन पर भारी भीड़ होने के कारण भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हैं. इस घटना के बाद रेल प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. प्रशासन ने नई दिल्ली स्टेशन पर 26 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट पर रोक लगा दी है. प्रशासन ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं.
जांच के बाद रेलवे का बड़ा फैसला
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ के बाद प्रशासन का यह पहला बड़ा फैसला है. जांच के दौरान ऐसा पाया गया कि रविवार रात को रेलवे स्टेशन पर जरूरत से ज्यादा भीड़ आ गई थी, इसका एक कारण यह भी रहा कि कई लोग प्लेटफॉर्म टिकट लेकर वहां मौजूद थे. ऐसे में उसी भीड़ को रोकने के लिए अब कुंभ आयोजन तक प्लेटफॉर्म टिकट पर रोक लगा दी गई है.
कैसे मची भगदड़?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हुई है. भगदड़ के कई लोग घायल भी हुए हैं. इस भगदड़ की जांच चल रही है. अब तक की जांच में कई कारण सामने आए है. जांच में यह भी सामने आया है कि ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर आनी थी, जिसे बाद में 14 पर शिफ्ट कर दिया गया. उस वजह से लोगों में पैनिक हुआ और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. दो सदस्यों की जांच टीम ने स्टेशन से कई सबूत इकट्ठा किए हैं. सीसीटीवी सुरक्षित रखने के आदेश भी दे दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में बढ़ा भीड़ का दबाव, 28 फरवरी तक बंद हुआ संगम स्टेशन, कई ट्रेनों के रुट में बदलाव
इस हादसे से सबक लेते हुए रेलवे प्रशासन कई बड़े फैसले ले रहा है. भीड़ को काबू में करने के लिए परमानेंट होल्डिंग एरिया बनाने की बात सामने आई है. इसके अलावा ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है. स्टेशनों पर जवानों की संख्या बढ़ने की बात की जा रही है. इसके अलावा भीड़ से निटपने के लिए अधिकारियों को एक विशेष ट्रेनिंग देने की भी तैयारी चल रही है.