दिल्ली के नई विधानसभा में दागी विधायकों का दबदबा, संपत्ति और शिक्षा का भी बढ़ा आंकड़ा!
प्रतीकात्मक तस्वीर
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे कुछ हैरान करने वाले रहे. बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर विजय हासिल की, जबकि आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई. हालांकि, जो सबसे चौंकाने वाली बात सामने आई, वह यह है कि दिल्ली विधानसभा में 45 प्रतिशत से अधिक विधायक दागी हैं, यानी उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
31 के खिलाफ आपराधिक मामले
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के 70 निर्वाचित विधायकों में से 31 के खिलाफ आपराधिक मामले हैं, जिसमें 17 विधायक गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं. इन आरोपों में हत्या के प्रयास और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे गंभीर मामले शामिल हैं. इन आंकड़ों के बावजूद, बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही इस स्थिति में काफी समान हैं, क्योंकि बीजेपी के 16 और AAP के 15 विधायक आपराधिक मामलों में फंसे हुए हैं.
दिलचस्प बात यह है कि इस बार विधायकों की संपत्ति में भी भारी बढ़ोतरी देखी गई है. 70 विधायकों के पास कुल मिलाकर 1542 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जो औसतन लगभग 22.04 करोड़ रुपये प्रति विधायक बैठती है. अगर हम बीजेपी और AAP के विधायकों की संपत्ति की तुलना करें, तो बीजेपी के विधायकों की औसत संपत्ति 28.59 करोड़ रुपये है, जबकि AAP के विधायकों की औसत संपत्ति 7.74 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें: 3 साल में 17 हिट फिल्में, स्टारडम का पावर हाउस…एक ऐसा एक्टर जिसकी कार की धूल को भी माथे से लगाती थीं महिलाएं!
64 फीसदी उम्मीदवार ग्रेजुएट
इसके अलावा, दिल्ली विधानसभा में शिक्षा का स्तर भी एक महत्वपूर्ण पहलू रहा. 64 प्रतिशत नए विधायक ग्रेजुएट या उससे ऊपर की डिग्री वाले हैं, जबकि 33 प्रतिशत विधायकों ने कक्षा 5 से लेकर 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण की है. विधायकों की उम्र के हिसाब से, 67 प्रतिशत विधायकों की उम्र 41 से 60 साल के बीच है, जबकि 20 प्रतिशत विधायक 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं.
हालांकि, महिलाओं के प्रतिनिधित्व में गिरावट आई है. इस बार सिर्फ पांच महिलाएं विधानसभा के लिए चुनी गई हैं, जबकि 2020 में यह संख्या आठ थी. दिल्ली की विधानसभा में इस बार वोटरों ने मुफ्त योजनाओं से अधिक विकास और कड़ी मेहनत पर जोर दिया, जो AAP के लिए भारी पड़ गया.