कहीं पहुंचे दूल्हा-दुल्हन तो कहीं व्हील चेयर पर आए वोटर्स, देखिए Delhi Election में लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीरें
दिल्ली चुनाव
Delhi Election 2025: आज दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने के लिए दिल्ली के बड़े नेता जहां अपना वोट डालने पहुंच रहे हैं, वहीं कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जो लोकतंत्र की खूबसूरती को दिखा रहा है.
व्हील चेयर पर आए वोटर्स
दिल्ली के 13766 मतदान केंद्रों पर सुबह से वोटिंग हो रही है. इस दौरान नेताओं के साथ-साथ आम आदमी भी वोट डालने पहुंच रहे हैं. इस दौरान कई बुजुर्ग वोटर्स अपने मत का इस्तेमाल करने पहुंच रहे हैं.
दिल्ली के दक्षिण पूर्व के मतदान केंद्र पर व्हील चेयर पर बैठ वोटर्स मत देने पहुंच रहे हैं.
व्हील चेयर से आ रहे वोटर्स का दिल्ली पुलिस कर रही मदद
मॉडल मतदान केंद्र पर वोटर्स उत्साहित
दिल्ली के 11 जिलों में कई मॉडल मतदान केंद्र बने हैं. इन मतदान केंद्रों पर वोटर्स को उत्साहित करने के लिए कई चीजें की जा रही है. पश्चिमी दिल्ली के मतदान केंद्र पर कटपुतली शो का आनंद ले रहे मतदाता.
ट्रांसजेंडरों ने भी किया मत का इस्तेमाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालने 92 वर्षीय महिला पहुंची. बुजुर्ग महिला ने बेटे और बहू के साथ सेंट कोलंबा स्कूल में वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा- ”मुझे अच्छा लगा. व्यवस्थाएँ बहुत अच्छी हैं.”
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली के 70 सीटों पर वोटिंग शुरू, राहुल गांधी ने डाला वोट, एस जयशंकर ने पत्नी के साथ किया मतदान