Delhi Election 2025: दिल्ली के 70 सीटों पर वोटिंग शुरू, राहुल गांधी ने डाला वोट, एस जयशंकर ने पत्नी के साथ किया मतदान
दिल्ली चुनाव 2025
Delhi Election 2025: आज दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. दिल्ली के 1.56 करोड़ लोग वोट कर अपनी सरकार चुनेंगे. दिल्ली में वोटिंग के लिए करीब 13 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. 70 सीटों पर जारी मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. इस दौरान दिल्ली के कई बड़े नेता वोट करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. अब तक विदेश मंत्री एस जयशंकर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित कई बड़े नेताओं ने वोट डाला है.
दिल्ली के बड़े नेता वोट डालने पहुंचे
दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने वोट डाला. CM आतिशी ने कालकाजी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा- ‘दिल्ली चुनाव धर्म युद्ध है. धर्म युद्ध में भगवान हमारे साथ हैं. काम और सच्चाई की जीत होगी. इस चुनाव में बीजेपी और दिल्ली पुलिस ने गुंडागर्दी की है. चुनाव में दिल्ली पुलिस ने बीजेपी की मदद की है.’
वहीं देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी वोट डालने पहुंची. उन्होंने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में अपना वोट डाला. चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू मोती बाग विधानसभा के पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा- सुबह से दिल्ली में वोटिंग साफ-सुथरे तरीके से चल रही है. किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सभी पोलिंग बूथ में अच्छा अरेंजमेंट है. वोट डालने आए लोगों को अच्छा एक्सपीरियंस हो रहा है. मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि सभी वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.
आम आदमी पार्टी नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वह अपनी पत्नी सीमा सिसोदियाके साथ वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे थे. वहीं, कांग्रेस के बड़े लीडर भी वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी वोट डालने निर्माण भवन पहुंचे. उन्होंने अपना वोट डाला और इसके बाद वह यहीं से सीधे एयरपोर्ट चले गए. वहां से वह पटना के लिए रवाना हुए.
इधर, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको जयशंकर ने एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज तुगलक क्रिसेंट में स्थापित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी के साथ आनंद निकेतन स्थित माउंट कार्मेल स्कूल में वोट डाला. दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोरा ने अपनी पत्नी के साथ मोतीबाग के पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला. बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने जनपथ स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया.
दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना ने भी अपनी पत्नी के साथ वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा- जनता से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें. शाम को वोटिंग खत्म हो तो इसका रिकॉर्ड बनाएं. इसके साथ ही कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने मादीपुर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस पोलिंग स्टेशन पर VVPAT में गड़बड़ी के चलते करीब 15 मिनट तक वोटिंग रुकी रही थी. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा अपनी पत्नी के साथ पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मयूर विहार फेज 1 स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने भी अपना वोट डाला.
दो नेताओं पर केस
दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले मंगलवार को ओखला से AAP के वर्तमान विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्ला खान के लिए पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में FIR दर्ज किया है. AAP नेता पर 3 फरवरी, 2025 की शाम 6 बजे चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बावजूद अपने विधानसभा क्षेत्र में कैम्पेनिंग करने का आरोप है.
इसके साथ ही फ्लाइंग किस देने के आरोप में एक महिला ने AAP विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ संगम विहार थाने में मामला दर्ज कराया है. दिल्ली पुलिस ने धारा 115(2), 78, 127(2), 333, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया.
यह भी पढ़ें: इधर स्नान, उधर मतदान…आज महाकुंभ से दिल्ली तक ‘लक्ष्य’ साधेंगे PM मोदी! संयोग या सियासी चाल?
दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों के लिए 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं. लगभग 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है.