Delhi News: कनॉट प्लेस के विज्ञापन बोर्ड पर चलने लगी अश्लील फिल्म! जांच में जुटी पुलिस
Delhi News: नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में अचानक एक बिलबोर्ड पर अश्लील फिल्म चलने लगी. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया. इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, कनॉट प्लेस के एच ब्लॉक में एक डिजिटल ऐड बोर्ड लगाया गया है. रात करीब साढ़े दस बजे अचानक इस बोर्ड पर अश्लील फिल्म चलने लगी. वहां से गुजर रहे कई लोगों ने घटना देखी. उन्हीं में से एक ने इसका वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. क्या इस पूरे मामले में किसी ने पुलिस के बिलबोर्ड को हैक कर लिया? इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
पहले भी दिल्ली में हो हो चुकी है ऐसी घटना
इससे पहले दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भी ऐसी ही घटना हुई थी. स्टेशन पर विज्ञापन स्क्रीन पर एक अश्लील फिल्म चल रही थी. उस वक्त भी कुछ लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया था. मामले की जांच की गई तो सीसीटीवी फुटेज में तीन बच्चे नजर आए. संदेह है कि इन लड़कों ने वाईफाई का उपयोग करके एलईडी स्क्रीन को अपने मोबाइल से कनेक्ट किया और अश्लील फिल्में चलायीं. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त राजीव चौक मेट्रो स्टेशन खचाखच भरा हुआ था. लोग मेट्रो का इंतजार कर रहे थे. उसी समय विज्ञापन स्क्रीन पर अचानक अश्लील फिल्म चल पड़ी.
यह भी पढ़ें: “अब्दुल्ला एंड फैमिली के साथ देश विरोधी मनसूबे जाहिर”, जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के गठबंधन पर भड़के सीएम योगी
इस घटना के बाद डीएमआरसी के प्रवक्ता ने कहा था, ‘यह जगह एक निजी ठेकेदार को विज्ञापन के लिए दी गई थी. स्टेशन क्षेत्र में इस तरह की अश्लील क्लिप शुरू हुई, मामले की जांच की जाएगी और ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.’वहीं, अब एक बार फिर सार्वजनिक स्थान पर ऐसी ही घटना हुई है, जिसने दिल्ली प्रशासन और पुलिस का सिरदर्द भी बढ़ा दिया है.