दिल्ली-NCR में Earthquake , लोगों ने महसूस किए तेज झटके, 4.0 तीव्रता वाले भूकंप से डरे लोग
सोमवार सुबह दिल्ली-NCR में भूकंप
Delhi-NCR Earthquake: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में सोमवार सुबह लोहों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं. सोमवार सुबह-सुबह 5:36 बजे आया यह भूकंप लोगों ने महसूस किया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है. इस भूकंप का केंद्र नई दिल्ली रहा. इसकी गहराई पांच किलोमीटर बताई जा रही है. इस भूकंप को लेकर राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने X पर इसकी जानकारी दी है.
कहां-कहां महसूस हुए झटके?
नई दिल्ली में केंद्र रहे इस भूकंप से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में लोगों के इसके तेज झटके महसूस किए हैं. जिसके बाद घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं आई है. इस भूंकप को लेकर PM नरेंद्र मोदी ने X पर ट्वीट किया. PM ने लोगों से शांत रहने की अपील की है.
वहीं पूर्व सीएम आतिशी ने ‘X’ पर लिखा, ‘दिल्ली में तेज भूकंप महसूस हुआ, मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करती हूं.’ इधर, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने भी X पर लिखा, ’10 मिनट पहले दिल्ली में तेज झटके महसूस हुए, नींद खुल गई. उम्मीद है कि सभी सुरक्षित होंगे.’
भूकंप का केंद्र धौला कुआं
सोमवार सुबह दिल्ली-NCR में भूकंप के जोरदार झटकों से कई सेकंड तक धरती हिलती रही. तेज झटकों के कारण इमारतों के अंदर जोरदार कंपन महसूस हुआ है. एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था. अधिकारी ने बताया कि जहां भूकंप का केंद्र था, उसके पास एक झील है. यह क्षेत्र हर दो से तीन साल में एक बार छोटे और कम तीव्रता वाले भूकंप का अनुभव करता रहा है. उन्होंने कहा, 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था. फिलहाल कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है.
क्यों आया दिल्ली में भूकंप?
भूकंपीय क्षेत्र IV में दिल्ली-NCR आता है. जिससे यहां मध्यम से तीव्र भूकंप आने का खतरा बना रहता है. दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके कुछ कुछ समय पर महसूस होते रहते हैं. इस बार दशकों बाद भूकंप का केंद्र भी दिल्ली के पास रहा है. कंपन इतना जोरदार था कि लोगों के घरों के अंदर बेड, पंखे और अन्य चीजें हिलने लगीं. ऐसा लगा जैसे धरती के अंदर कुछ बड़ी हलचल हो रही हो.
बिहार में भी आया भूकंप
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह आए भूकंप के बाद बिहार में भी भूकंप के झटके आए हैं. यह भूकंप बिहार के सीवान में आया है. सोमवार सुबह भूकंप के झटके सिवान में भी महसूस हुए हैं. सुबह 8:02 बजे ये झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 थी. भूकंप का केंद्र सीवान में 10 किलोमीटर की गहराई में था.