Amanatullah Khan: अमानतुल्लाह खान को ED ने किया गिरफ्तार, आप विधायक के घर वालों से मिलने पहुंचे सांसद संजय सिंह

दिल्ली की ओखला सीट से पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर वक्फ की प्रॉपर्टी से जुड़े केस में मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है.
Amanatullah Khan Arrested

Amanatullah Khan Arrested

Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ ED का एक्शन जारी है. अब AAP के एक और नेता अमानतुल्लाह खान को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली की ओखला सीट से पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर वक्फ की प्रॉपर्टी से जुड़े केस में मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है. आप नेता संजय सिंह अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बाद उनके घर वालों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग हमारी पार्टी को बर्बाद करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.

तानाशाही का अंत जल्द होगा: संजय सिंह

संजय सिंह ने इससे पहले एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए दावा किया कि मोदी सरकार ऑपरेशन लोटस पूरी तरह जुट गई है मंत्रियों विधायकों पर फर्जी मामले बनाकर उनको गिरफ़्तार किया जा रहा है. अमानतुल्लाह खान के खिलाफ बेबुनियाद मामला बनाकर ED द्वारा ने उनको गिरफ़्तार करने की तैयारी की जा रही है. तानाशाही का अंत जल्द होगा. मैं उनके परिवार से मिलने जा रहा हूं.

सुप्रीम कोर्ट ने खान को अग्रिम जमानत देने से किया था इनकार

बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को AAP विधायक अमानतुल्ला खान को उनकी अध्यक्षता के दौरान दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था.

सुनवाई के दौरान खान के वकील ने जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली पीठ को बताया कि वह दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगे. अदालत ने उनकी दलील दर्ज की कि खान 18 अप्रैल को ईडी के सामने पेश होंगे. अदालत ने ईडी से कहा, “अगर सामग्री है तो आप गिरफ़्तारी कर सकते हैं; यदि कोई नहीं है, तो गिरफ़्तारी न करें. हम उस पर कुछ नहीं कह रहे हैं. लेकिन आपको प्रक्रिया का पालन करना होगा. ”

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: हिसार से सुनैना तो कुरुक्षेत्र से अभय सिंह चौटाला… INLD ने हरियाणा में 3 उम्मीदवार उतारे

हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अमानतुल्ला खान के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने के लिए एक नई याचिका दायर की थी. इससे पहले मार्च में उच्च न्यायालय ने अमानतुल्लाह खान को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था. अदालत ने तब कहा था कि एक विधायक कानून से ऊपर नहीं है और वह व्यवस्थित रूप से और बार-बार जांच एजेंसी के सम्मन से बचते रहे.

ज़रूर पढ़ें