“मैं लेडी हूं, 100 गलतियां करूं फिर भी अंदर तू…”, दिल्ली में गालीबाज मां-बेटी का वीडियो वायरल

वीडियो में मां का कहना है, "लेडी के साथ गलत बोलने में तू ही अंदर जाएगा, चाहे मेरी सौ गलतियां हों, तेरी गलती पहले है." इससे यह साफ पता चलता है कि दोनों महिलाएं अपनी गलती को स्वीकार करने के बजाय सामने वाले को धमकाने में व्यस्त हैं.
Viral Video

मां-बेटी का वीडियो वायरल

Viral Video: दिल्ली में पार्किंग को लेकर अक्सर विवाद होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने पूरे शहर में हलचल मचा दी है. इस वीडियो में एक मां और उसकी बेटी एक आदमी से झगड़ती नजर आ रही हैं और उसे गालियां दे रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

वीडियो में जो दिख रहा है, वह इस तरह है: मां-बेटी ने अपनी कार गलत तरीके से पार्क की थी, जिस पर एक आदमी ने उन्हें टोका. इस पर दोनों महिलाएं गुस्से में आ जाती हैं और बदतमीजी करने लगती हैं. बेटी तो बार-बार गालियां देती दिख रही है, जबकि मां ने कहा कि मैं लेडी हूं, तुमसे ज्यादा गलतियां करूं तो भी मैं बच जाऊंगी, लेकिन तुम फंसोगे.” इसके बाद, मां अपनी बेटी के बारे में बताती है कि वह आईपीएस अधिकारी है. हालांकि, जब आदमी ने आईपीएस अधिकारी का नाम पूछा तो मां ने इसका जवाब नहीं दिया.

गुस्से में लाल मां- बेटी

वीडियो में दिख रहा है कि आदमी पूरे झगड़े को रिकॉर्ड कर रहा था, और वह बार-बार यह कहता है कि अगर कोई गलती हुई है तो उसे प्यार से समझाया जा सकता था. लेकिन मां-बेटी का गुस्सा बिल्कुल नहीं रूका और वे बार-बार उसे धमकाती हैं. वीडियो में आसपास कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं जो इस झगड़े को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन कोई भी इस विवाद को शांत नहीं कर पाता.

यह भी पढ़ें: AAP और राहुल की लड़ाई, BJP कहां से आई…”, अचानक क्यों मजे लेने लगे केजरीवाल? बोले- सबकी ‘चालें’ सामने आएंगी

अंदर तो तू ही जाएगा- महिला

वीडियो में मां का कहना है, “लेडी के साथ गलत बोलने में तू ही अंदर जाएगा, चाहे मेरी सौ गलतियां हों, तेरी गलती पहले है.” इससे यह साफ पता चलता है कि दोनों महिलाएं अपनी गलती को स्वीकार करने के बजाय सामने वाले को धमकाने में व्यस्त हैं.

इस पूरे मामले से यह भी साफ होता है कि पार्किंग जैसे छोटे-छोटे मुद्दे भी कभी-कभी बड़े झगड़ों और बदतमीजी का कारण बन सकते हैं. और जब इस तरह की घटनाएं वीडियो के जरिए सामने आती हैं, तो यह तुरंत सोशल मीडिया पर फैल जाती हैं और पूरे समाज में चर्चा का विषय बन जाती हैं.

ज़रूर पढ़ें