Delhi Election Results 2025: 27 साल बाद दिल्ली में खिला ‘कमल’, ‘आप-दा’ को भगाने वाली BJP ने इन मुद्दों पर लिखी जीत की पटकथा

Delhi Election Results 2025: दिल्ली चुनाव की जीत के लिए भाजपा ने काफी पहले से काम शुरू कर दिया था. दिल्ली से 'आप-दा' को हटाने के मोदी के आह्वान से लेकर बीजेपी ने दिल्ली में जीत की पटकथा के लिए कई मुद्दों को अपने केंद्र में रखा. दिल्ली में इस तख्तापलट के लिए बीजेपी ने किन मुद्दों को उठाया आइए जानते हैं?
Delhi Election Results 2025

BJP ने दिल्ली में जीत की पटकथा के लिए कई मुद्दों को अपने केंद्र में रखा

Delhi Election Results 2025: दिल्ली में लगातार तीन बार सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी चौथी बार विधानसभा चुनाव हार चुकी है. इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है. हांलाकि, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन काबिज होगा ये आने वाले दस दिनों में पता चलेगा, लेकिन इस चुनाव की जीत के लिए भाजपा ने काफी पहले से काम शुरू कर दिया था. पीएम मोदी के ‘आप-दा’ को हटाने के आह्वान से लेकर बीजेपी ने दिल्ली में जीत की पटकथा के लिए कई मुद्दों को अपने केंद्र में रखा. दिल्ली में इस तख्तापलट के लिए बीजेपी ने किन मुद्दों को उठाया, आइए जानते हैं.

इनकम टैक्स में छूट

दिल्ली में चुनाव की पटकथा लिखने में सबसे अहम किरदार मिडिल क्लास निभाता है. जिधर मिडिल क्लास का वोट गिरा दिल्ली में उस पार्टी की जीत लगभग पक्की होती है. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने बजट में ऐसी घोषणाएं की जो दिल्ली चुनाव में गेमचेंजर साबित हुआ. दिल्ली में वोटिंग से 100 घंटे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए 12 लाख तक की इनकम पर नो टैक्स की घोषणा की. केंद्र के इस फैसले ने सारे समीकरण बदल डाले.

आठवां वेतन आयोग

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने बजट सत्र से पहले 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन का ऐलान किया था. केंद्र की मोदी सरकार का ये फैसला भी इनकम टैक्स में छूठ की तरह ही मील का पत्थर साबित हुआ. सरकार के इस फैसले ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के सालों के इंतजार को खत्म कर दिया. 8वां वेतन आयोग लागू होने से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को दो महंगाई भत्ते और मिलेंगे. अगर 4-3 फीसदी के हिसाब से दो बार बढ़ोतरी होती है तो भत्ता बढ़कर 60 फीसदी हो जाएगा.

मुफ्त की योजनाएं

लगातार 3 बार से सरकार में रही ‘आप’ की लोकप्रियता की बड़ी वजह फ्री बिजली, पानी जैसी योजनाएं हैं. इस चुनाव से पहले भाजपा आम आदमी पार्टी की मुफ्त रेवड़ियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही थी, लेकिन चुनाव में बीजेपी ने भी ‘आप’ वाला ही दांव चला. चुनावी वादों में महिलाओं-बच्चों, युवाओं से लेकर ऑटो रिक्शा चालकों तक के लिए बड़े एलान किए. इसके साथ ही कहा कि दिल्ली में जो योजनाएं चल रही है उसे बंद नहीं किया जाएगा, इस घोषणा ने भी भाजपा को इस चुनाव में बढ़त दिलाई है.

महिलाओं को किया टारगेट

चुनाव से पहले सभी पार्टियां जनता को अपने पाले में लाने के लिए महिलाओं-बुजुर्गों को टारगेट करती हैं. बीजेपी ने भी यही किया. BJP ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं और 60-70 साल के बुजुर्गों को हर महीने 2500 रुपए देने का ऐलान किया है. विधवा, दिव्यांगों और 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 3000 रुपए पेंशन की घोषणा की. इसके साथ ही गरीब महिलाओं को सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी और होली-दीवाली पर एक-एक मुफ्त सिलेंडर से लेकर मातृ सुरक्षा वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपए और 6 पोषण किट देने का ऐलान किया. जिससे महिला वोटर्स ने बीजेपी का रुख किया.

शीशमहल का मुद्दा

बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर करोड़ों रुपये खर्च करने का मुद्दा उठाया. भाजपा ने कई पोस्टर जारी कर केजरीवाल को इस मुद्दे पर घेरा. कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को उठाया. देश की संसद में भी पीएम मोदी ने आप को इस मुद्दे पर घेरा था.

यह भी पढ़ें: केजरीवाल-सिसोदिया और सत्येंद्र जैन…जेल जाने वाले तीनों नेता हारे, AAP के इन मंत्रियों को भी भाजपा ने दी पटखनी

आप नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप

दिल्ली की शराब नीति से जुड़े मामले में गिरफ्तारी और जेल जाने के बाद सितंबर 2024 में केजरीवाल ने इस्तीफा दिया था. सत्येंद्र जैन पहले ही जेल में थे. पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को भी लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा. भाजपा ने आप के नेताओं को भष्टाचार के आरोपों पर घेरा.

केजरीवाल के झूठे आरोप

अरविंद केजरीवाल ने यमुना की सफाई और पानी की सप्लाई का वादा पूरा नहीं कर पाने पर दिल्ली वासियों से माफी मांगी थी. इसके बाद उन्होंने BJP की हरियाणा सरकार पर यमुना के पानी को जहरीला करने का आरोप लगाया. इसके बाद बीजेपी ने इस मुद्दे को खूब उछाला, जिसके बाद चुनाव आयोग में केजरीवाल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई. PM मोदी ने भी इस मुद्दे पर केजरीवाल को घेरा था.

ज़रूर पढ़ें