Arvind Kejriwal: भगत सिंह-अंबेडकर के बीच अरविंद केजरीवाल की फोटो देखकर भड़के शहीद-ए-आजम के पोते, AAP को दी नसीहत

Arvind Kejriwal Photo Controversy: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से सुनीता केजरीवाल उनके संदेश जारी कर रही हैं, लेकिन इस बीच शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पोते बुरी तरह से भड़क गए हैं.
Yadvinder Singh Sandhu, Arvind Kejriwal, sunita kejriwal, Arvind Kejriwal Photo Controversy

भगत सिंह-अंबेडकर के बीच अरविंद केजरीवाल की फोटो देखकर भड़के उठे शहीद-ए-आजम के पोते

Arvind Kejriwal Photo Controversy: दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सियासत जोरों पर है. इस सियासत में अरविंद केजारीवाल की पत्नी की सुनीता केजरीवाल भी इंट्री हो चुकी है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से वह उनके संदेश जारी कर रही हैं, लेकिन इस बीच शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पोते बुरी तरह से भड़क गए हैं

आम आदमी पार्टी पर भड़के यादविंदर सिंह संधू

भगत सिंह और भीमराव अंबेडकर की तस्वीरों के बीच लगी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो को लेकर शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पोते यादविंदर सिंह संधू आम आदमी पार्टी पर भड़क गए हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर AAP को घेरते हुए कहा कि जिस तरह से तीनों तस्वीरें लगाई गई हैं, उसे देखकर उन्हें बहुत बुरा लगा और अफसोस भी हुआ है. उन्होंने AAP को नसीहत देते हुए कहा है कि AAP को इस तरह से महान लोगों के साथ केजरीवाल की तुलना करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए थी.

यह देखकर बहुत बुरा लगा और यह गलत है- यादविंदर

यादविंदर सिंह संधू की ओर से जारी एक वीडियो में कहा गया, ‘आज सुबह सुनीता केजरीवाल का एक वीडियो और उसे देखने के बाद बहुत बुरा लगा. हमें उस पर अफसोस भी हुआ. उसमें भगत सिंह और भीम राव अंबेडकर के साथ अरविंद केजरीवाल का फोटो बीच में लगा था. उनकी तुलना इस दौरान शहीद-ए-आजम और बाबा साहब के साथ करने की कोशिश की गई. यह देखकर बहुत बुरा लगा और यह गलत है. AAP को ऐसा नहीं करना चाहिए. ‘

यह भी पढ़े: Sunita Kejriwal: दिल्ली में बदले सियासी समीकरण, सुनीता केजरीवाल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी! सौरभ भारद्वाज के इस दावे से बढ़ी हलचल

‘महान लोगों के साथ अपनी तुलना नहीं करनी चाहिए’

भगत सिंह के पोते ने आगे कहा कि AAP के अलावा किसी और नेता या पार्टी को भी अपनी तुलना इन लोगों से नहीं करनी चाहिए. आपको व्यक्तिगत राजनीति जहां करनी है करें, उसमें कोई हर्ज नहीं है पर इन महान लोगों के साथ अपनी तुलना नहीं करनी चाहिए. हम सिर्फ उनके दिखाए रास्तों पर चलने का प्रयास कर सकते हैं. मुझे भारत भर से प्रतिक्रियाएं आई हैं. भगत सिंह और भीम राव अंबेडकर के प्रेमियों को भी यह बात बड़ी गलत लगी. मुझे उनके भी फोन आए.’

 

ज़रूर पढ़ें