दिल्ली में राव IAS अकादमी के बेसमेंट में भरा पानी, 1 की मौत, 2 छात्रों की तलाश जारी

आतिशी ने कहा कि दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां पर हैं. मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं. ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
Delhi Coaching Basement Filled With Water

मौके पर दमकल विभाग की टीम

Delhi Coaching Basement Filled With Water: दिल्ली में शनिवार शाम झमाझम बारिश हुई. इसके बाद कई इलाकों में पानी भर गया. स्थिति ये हो गई है कि ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भर गया. बताया जा रहा है कि घटना में एक छात्र की मौत हो गई जबकि कुछ अभी भी बेसमेंट में फंसे हुए हैं.

मौके पर एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम बुलाई गई है. छात्रों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है. इस बीच नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वाराज ने कहा कि कुछ बच्चों की मौत करंट लगने से हुई है. संख्या के बारे में पता नहीं है. वहीं कुछ को रेस्क्यू भी किया गया है. इस बीच दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: आतिशी

वहीं दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने भी घटना को लेकर एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. उन्होंने लिखा, “दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है. राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है.दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है. दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां पर हैं.मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं. ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा. ”

जवाबदेही तय होनी चाहिए: स्वाति मालीवाल

इस मामले में स्वाति मालीवाल का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए. राजेंद्र नगर इलाक़े में एक UPSC छात्र की बेसमेंट में पानी भरने से डूबकर मौत हो गई. ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. सोच भी नहीं सकते इस बच्चे के परिवार पर क्या बीतेगी. अभी कुछ दिन पहले पटेल नगर में एक छात्र की करंट लगने से मौत हुई थी. इस घटना की जवाबदेही तय होनी चाहिए. लापरवाही के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.”

 

ज़रूर पढ़ें