अफरीदी से लेकर माहिरा तक… भारत में 24 घंटे के भीतर फिर बैन हुए पाकिस्तानी सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स

PAK स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट 24 घंटे में फिर बैन
Pakistani Celebrities: भारत में 24 घंटे से भी कम समय में पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया गया है. गुरुवार, 3 जुलाई की सुबह से फवाद खान, माहिरा खान, शाहिद अफरीदी, हानिया आमिर, मावरा होकेन, युमना जैदी, और अन्य कई लोकप्रिय हस्तियों के इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट्स भारतीय यूजर्स के लिए एक्सेस से बाहर हो गए हैं. यह कार्रवाई भारत-पाकिस्तान के बीच हाल के तनावों को देखते हुए की गई है.
24 घंटे की राहत के बाद दोबारा प्रतिबंध
2 जुलाई को कुछ पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के अकाउंट्स, जैसे मावरा होकेन, सबा कमर, अहद रजा मीर, और युमना जैदी के, भारत में अचानक फिर से दिखाई देने लगे थे. इसके अलावा, HUM TV, ARY Digital, और Har Pal Geo जैसे पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स भी कुछ समय के लिए भारत में उपलब्ध हो गए थे. इससे यह अटकलें लगाई गईं कि बैन हटा लिया गया है. हालांकि, एक दिन बाद ही, 3 जुलाई को, इनमें से कई अकाउंट्स पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया गया.
सरकारी बयान का अभाव
भारत सरकार या सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से बैन हटाने या दोबारा लागू करने के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. यह स्पष्ट नहीं है कि यह प्रतिबंध स्थायी है या अस्थायी. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनयिक और सैन्य तनाव का हिस्सा है, जबकि अन्य इसे राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक भावनाओं को ध्यान में रखकर उठाया गया कदम मान रहे हैं.
सोशल मीडिया पर जनता का गुस्सा
पाकिस्तानी अकाउंट्स के फिर से दिखने की खबर के बाद भारतीय यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. कई यूजर्स ने सरकार से मांग की कि पाकिस्तानी हस्तियों और चैनल्स पर स्थायी बैन लगाया जाए, खासकर उन लोगों पर जो भारत विरोधी बयान दे रहे हैं. सिने एसोसिएशन ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर पाकिस्तानी कंटेंट को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की मांग की थी, इसे शहीदों और भारतीय सेना के सम्मान से जोड़ा था.
किन-किन सेलिब्रिटीज के अकाउंट्स प्रभावित?
प्रतिबंधित अकाउंट्स की सूची में शामिल हैं- फवाद खान, माहिरा खान, शाहिद अफरीदी, हानिया आमिर, मावरा होकेन और युमना जैदी. इसके अलावा, कुछ अन्य हस्तियों जैसे अली जफर, सजल अली, और सानम सईद के अकाउंट्स भी पहले बैन किए गए थे, लेकिन कुछ समय के लिए अनब्लॉक होने के बाद अब फिर से प्रतिबंधित हैं.
यह भी पढ़ें: पर्दे का हीरो, असल में ज़ीरो! भोजपुरी एक्टर दिलीप साहू ने क्रेडिट कार्ड से ऐसे की लाखों की ठगी
बैन का कारण
पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हुई थी. इसके बाद भारत ने 6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था. इस सैन्य कार्रवाई की कई पाकिस्तानी हस्तियों, जैसे मावरा होकेन और शाहिद अफरीदी, ने सोशल मीडिया पर खुलकर आलोचना की थी. मावरा होकेन ने भारत को ‘कायर’ कहा था, जबकि अफरीदी ने भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए थे. इन बयानों ने भारतीय यूजर्स में आक्रोश पैदा किया, जिसके परिणामस्वरूप उनके अकाउंट्स को जियोब्लॉक कर दिया गया.