कपिल शर्मा को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी, ये तीन बड़े सितारे भी निशाने पर!

इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह धमकी भेजने वाला शख्स कौन हो सकता है.
kapil_sharma image

कॉमेडियन कपिल शर्मा (फाइल फोटो)

Kapil Sharma Death Threat: जब हम कपिल शर्मा का नाम सुनते हैं, दिमाग में हंसी और मस्ती की लहर दौड़ जाती है. लेकिन इस बार कपिल शर्मा के लिए खबर कुछ और ही हैरान करने वाली है. दरअसल, कपिल शर्मा को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है और इसमें न केवल कपिल शर्मा, बल्कि उनके साथ कुछ और बड़े सितारे भी निशाने पर हैं. इनमें मशहूर टीवी कलाकार सुगंधा मिश्रा, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और अभिनेता राजपाल यादव शामिल हैं.

इस धमकी भरे ईमेल में ‘विष्णु’ नाम के एक शख्स ने दावा किया है कि वह इन सभी सितारों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है. ईमेल में लिखा गया है कि केवल कपिल शर्मा ही नहीं, बल्कि उनके करीबी रिश्तेदार और जो लोग उनके आस-पास रहते हैं, वे भी खतरे में हैं.

ईमेल में क्या लिखा था?

इस ईमेल में धमकी दी गई है कि सितारों को 8 घंटे के भीतर जवाब देना होगा, और यदि वह जवाब नहीं देते हैं तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. ‘विष्णु’ नामक शख्स ने यह भी कहा है कि यह कोई मजाक नहीं है और न ही यह कोई पब्लिकिटी स्टंट है. इसके अलावा, धमकी देने वाले ने चेतावनी दी है कि अगर सितारे इसे हल्के में लेंगे और इसे सार्वजनिक रूप से साझा करेंगे, तो इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं जो उनके व्यक्तिगत जीवन पर असर डाल सकते हैं.

मुंबई पुलिस ने की कार्रवाई

इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह धमकी भेजने वाला शख्स कौन हो सकता है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि ईमेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान से मिला है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि धमकी का स्रोत पाकिस्तान में हो सकता है.

यह भी पढ़ें: जलगांव में बड़ा हादसा, Pushpak Express से उतरे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचला, 13 की मौत

राजपाल यादव, सुगंधा और रेमो ने की शिकायत

हालांकि, इस पूरी घटना के दौरान कपिल शर्मा की तरफ से अब तक कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन उनके साथ धमकी का सामना कर रहे राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा ने इस मामले में पुलिस से मदद मांगी है. इन सभी सितारों ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है.

यह भी पढ़ें: ओपी राजभर का ‘बस ड्रामा’, नहीं मिली सीट तो मंत्री जी ने दे दिया धरना!

पहली बार नहीं है जब स्टार्स को मिली हो धमकी

यह कोई पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड और टीवी सितारे इस तरह की धमकियों का सामना कर रहे हैं. इससे पहले भी कई बड़े सितारों को धमकियां मिल चुकी हैं. पिछले साल ही सलमान खान को भी कई बार इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा था, जिससे उनकी सुरक्षा पर सवाल उठे थे.कपिल शर्मा की सुरक्षा को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि पुलिस ने अभी तक सुरक्षा को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

क्या है धमकी का उद्देश्य?

अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार इस धमकी के पीछे उद्देश्य क्या हो सकता है? क्या यह किसी का व्यक्तिगत द्वेष है या फिर कुछ और? ईमेल में भेजे गए संदेश से यह लगता है कि यह धमकी किसी खास उद्देश्य के तहत दी गई है.

ज़रूर पढ़ें