घर पर ताला, फोन भी बंद… कहां गायब हो गए Ranveer Allahbadia?
रणवीर अल्लाहबादिया
Ranveer Allahbadia: समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में माता-पिता को लेकर की गई भद्दी टिप्पणियों के बाद यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. मुबंई पुलिस उन्हें दो बार नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर होने को कह चुकी है. वहीं देश के कई राज्यों में भी उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस की तरफ से दूसरी बार समन जाने के बाद 13 फरवरी को रणवीर ने अनुरोध किया था कि उनके घर पर आकर पुलिस उनका बयान दर्ज कर ले. हालांकि अधिकारियों ने इससे साफ इनकार कर दिया था. वहीं अब मुंबई पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि रणवीर के मुंबई स्थित घर पर ताला लटक रहा है और उनका फोन भी बंद आ रहा है. वहीं उनके वकील से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. पुलिस का कहना है कि रणवीर ने अभी तक अपना बयान दर्ज नहीं कराया है.
समय रैना ने सारे एपिसोड किए डिलीट
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड डिलीट करने के साथ ही जांच में सहयोग करने की बात कही थी. हालांकि, समय रैना के वकील की तरफ से बताया गया है कि वह इस वक्त अमेरिका में हैं और 17 मार्च को स्वदेश आएंगे. लेकिन, पुलिस ने दूसरा नोटिस भेजते हुए 17 फरवरी को समय रैना को अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है. बता दें कि रणवीर ने विवाद बढ़ने के बाद एक वीडियो बयान जारी करते हुए अपने कॉमेंट्स के लिए माफी मांगी थी.
ये भी पढ़ें: ‘मेरा इरादा गलत नहीं था’ विवाद के बाद Samay Raina ने डिलीट किए ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सारे एपिसोड
पुलिस के नोटिस के बाद इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा और यूट्यूबर आशीष चंचलानी पहले ही अपना बयान दर्ज करा चुके हैं. दोनों ने पुलिस को बताया है कि समय रैना का शो स्क्रिप्टेड नहीं है. उन्हें अपने मन से कुछ भी बोलने की आजादी थी.
शो के एपिसोड पर हुए विवाद के बाद इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. रणवीर इलाहबादिया की इंस्टाग्राम पर फॉलोइंग कम हो गई है. सिंगर बी प्राक ने पोडकास्ट पर जाने से इनकार कर दिया. वहीं कई ब्रांड संग डील भी खोने का रणवीर पर खतरा मंडराने लगा है.
वहीं अपूर्वा मखीजा को अगले महीने जयपुर में होने वाले IIFA से निकाल दिया गया है. अपूर्वा IIFA की ऑफिशियल एम्बेसडर थीं. लेकिन इस विवाद के बाद अब उनका नाम इस बड़े फंक्शन से हटा दिया गया है.