कमल कौर भाभी की हत्या पर भड़के मीका सिंह… कहा- मैं भी सिख परिवार से हूं, ये कौम योद्धा पैदा करती है, निहत्थों पर वार नहीं करती

मीका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कमल कौर भाभी की हत्या की साजिश रचने वाले अमृतपाल सिंह मेहरों और उसके साथियों पर भड़कते हुए नजर आए हैं.
Singer Mika Singh got angry on the murder of Kamal Kaur Bhabhi.

कमल कौर भाभी की हत्या पर भड़के सिंगर मीका सिंह.

Mika Singh On Kamal Kaur Murder: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल भाभी की हत्या को लेकर बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि एक लड़की को मार देने क्या ये सिख कौम के लिए गर्व की बात है. मीका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कमल कौर भाभी की हत्या की साजिश रचने वाले अमृतपाल सिंह मेहरों और उसके साथियों पर भड़कते हुए नजर आए हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरा नाम मीका सिंह है. मैं भी एक सिख परिवार से आता हूं. हमारी कौम योद्धा पैदा करती है. हम लोग निहत्थों और महिलाओं पर हाथ नहीं उठाते हैं. एक लड़की को मार देना क्या हमारे लिए गर्व की बात है?’

‘इतने वेल्ले हो गए हैं, बस यही काम बचा है’

मीका ने वीडियो में कहा कि जिस कॉम का पूरी दुनिया में इतना मान है. उस कौम के लोग इतने वेल्ले हो गए हैं कि कौन नाच रहा है, कौन छोटे कपड़े पहन रहा है. उसको मार रहे हैं. दुनिया में इतनी दिक्कते हैं. उन्हें जाकर ठीक करो.

अब तक 2 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

मशहूर इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या की जिम्मेदारी अमृतपाल नाम के व्यक्ति ने ली है. कमल कौर भाभी की हत्या की साजिश अमृतपाल सिंह मेहरों ने अपने साथियों के साथ मिलकर रची थी. निहंग अमृतपाल मेहरो ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया, ‘खालसा कभी महिलाओं पर हमला नहीं करता है. लेकिन महिला ने हमारे तख्तों पर हमला किया इसलिए उसकी हत्या कर दी. कंचन ने सिख संस्कृति को बदनाम करने के लिए कौर शब्द का इस्तेमाल किया. इसलिए उसे मार दिया गया. कुछ समय पहले उसे समझाया भी गया था लेकिन वो नहीं मानी.‘

कमल कौर भाभी की हत्या के मामले में बठिंडा पुलिस ने जसप्रीत सिंह मेहरू(31) और निमनजीत सिंह(21) को गिरफ्तार किया है. हालांकि आरोपी अमृतपाल मेहरो की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

अपनी ही कार में मिला था कमल कौर भाभी का शव

कमल कौर भाभी का शव उसकी ही गाड़ी में पड़ा मिला था. कार में बदबू आने के बाद हत्या के बारे में पता चलाथा. बठिंडा जिले भुच्चो मंडी की पार्किंग में खड़ी कार से बदबू आने पर 11 जून 2025 को लोगों ने पुलिस को फोन करके जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमल कौर भाभी का शव बरामद किया था.

ये भी पढ़ें: ‘तुरंत तेहरान छोड़ें’, भारत ने ईरान को हाई रिस्क जोन घोषित किया; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

ज़रूर पढ़ें