‘बंगाल में अगला चुनाव घुसपैठ रोकने और हटाने के मुद्दों पर लड़ा जाएगा…’, कोलकाता में बोले अमित शाह, TMC को घेरा
कोलकाता में अमित शाह ने टीएमसी पर जमकर हमला बोला.
Amit Shah in Kolkata: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के कोलकाता दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता कर टीएमसी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बंगाल में टीएमसी सरकार के पिछले 15 वर्षों में राज्य ने भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ के कारण नागरिकों में चिंता का माहौल देखा है. इसके अलावा उन्होंने घुसपैठ को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है.
अमित शाह बोले, “मैंने भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने के मुद्दे पर ममता बनर्जी को 7 पत्र लिखे हैं. पिछले 6 वर्षों में गृह सचिव तीन बार पश्चिम बंगाल का दौरा कर चुके हैं और राज्य के मुख्य सचिव से मुलाकात कर चुके हैं. मैं टीएमसी सरकार से पूछना चाहता हूं कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन देने में उन्हें क्या डर है? क्या उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है, या आप घुसपैठ जारी रखना चाहते हैं? बंगाल सरकार इन घुसपैठियों के लिए दस्तावेज बना रही है. टीएमसी घुसपैठ को नहीं रोक सकती और बंगाल की जनसंख्या खतरनाक रूप से बदल रही है.”
#WATCH | Kolkata | On the issue of infiltration, Union Home Minister Amit Shah says,"…I have written 7 letters to Mamata Banerjee on the issue of fencing (along India-Bangladesh border). In the last 6 years, the Home Secretary has visited West Bengal thrice and held meetings… pic.twitter.com/MVDS27BARU
— ANI (@ANI) December 30, 2025
घुसपैठ राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा
टीएमसी सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, “पश्चिम बंगाल सरकार बांग्लादेश के साथ सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन आवंटित नहीं कर रही है. क्या मुख्यमंत्री बता सकते हैं कि त्रिपुरा, असम, राजस्थान, पंजाब, कश्मीर और गुजरात की सीमाओं पर घुसपैठ क्यों रुक गई है? इसका कारण यह है कि पश्चिम बंगाल में आपकी निगरानी में जन सांख्यिकीय परिवर्तन लाने और अपने वोटों को मजबूत करने के लिए घुसपैठ हो रही है. अगला चुनाव घुसपैठ रोकने और घुसपैठियों को यहां से हटाने के मुद्दों पर लड़ा जाएगा. बंगाल सीमा से हो रही घुसपैठ राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है.”
ये भी पढ़ेंः BJP अध्यक्ष की चेतावनी के बाद MLA ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा? UP में ब्राह्मण विधायकों की हुई थी बैठक
अप्रैल तक का समय बेहद महत्वपूर्ण
उन्होंने कहा, “आज से अप्रैल तक का समय बंगाल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दौरान राज्य में चुनाव होंगे. बंगाल में टीएमसी सरकार के पिछले 15 वर्षों में राज्य ने भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ के कारण नागरिकों में चिंता का माहौल देखा है. भाजपा पश्चिम बंगाल के नागरिकों को आश्वस्त करना चाहती है और उनसे वादा करती है कि राज्य में भाजपा सरकार बनते ही हम बंगाल की विरासत को पुनर्जीवित करेंगे और राज्य में विकास की धारा प्रवाहित होगी. हम गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता देंगे. हम एक राष्ट्रीय ग्रिड का निर्माण करेंगे जो घुसपैठ को रोकेगा.”